रायबरेली:श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलटी 20 लोग हुए गंभीर रूप से घायल

लालगंज /रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बछरावां मार्ग पर मेरुई मोड़ के पास गंगा स्नान से वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलट गई जिससे उसमें सवार 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।सूचना मिलते ही लालगंज पुलिस सक्रिय हो गई और घायलों को एंबुलेंस के द्वारा लालगंज सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया ।घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम विजय कुमार और सीओअंजनी कुमार चतुर्वेदी ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया । घायलों से मिली जानकारी के अनुसार वे कजरी तीज का त्यौहार होने के चलते डलमऊ गंगा नहाने गए थे वापसी में ट्राली का जोंगा यंत्र टूट गया जिसके कारण ट्राली पलट गई। ट्राली पलटने से उस में बैठी 15 महिलाएं और 5 पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए ।सभी घायल बाराबंकी जिले के थाना जैदपुर गांव अब्दुल्लापुर के निवासी हैं। घायलों में शांति देवी ,संतराम ,धर्मा देवी और ललिता गंभीर रूप से घायल बताई जाती हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रायबरेली रिफर किया गया है ।अन्य घायलों में शांति देवी ,अमित कुमार ,कमलेश कुमार ,उषा देवी ,नैंसी ,रामसजीवन ,सावित्री ,प्रियांशु ,रामदेई,दुर्गेश ,सरिता देवी ,रामरती इंद्रानी ,दयावती, सोनावती और कल्पना शामिल हैं।