रायबरेली: निकाय अध्यक्ष के निरीक्षण में 19 कर्मचारी लापता , एक दिन का वेतन काटा

ऊंचाहार – नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान ने गुरुवार को अपने कार्यालय के कर्मचारियों की व्यवस्था देखने पहुंची तो बड़ी पोल खुल गई । उनके कार्यालय के 19 कर्मचारी लापता मिले । उन्होंने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए न सिर्फ सबको अनुपस्थित कर दिया अपितु सभी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश भी दिया है
गुरुवार की सुबह जैसे ही निकाय कार्यालय खुला , उसके थोड़ी देर बाद ही निकाय अध्यक्ष शाहीन सुल्तान कार्यालय पहुंच गई । उन्होंने मौजूद कर्मचारी विष्णु शंकर पाण्डेय से सभी कर्मचारियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी चाही तो पता चला कि बड़ी संख्या में कर्मचारी आज अभी कार्यालय पहुंचे ही नहीं है । उसके बाद उन्होंने उपस्थित रजिस्टर मंगवाया तो जितने भी कर्मचारियों के हस्ताक्षर नहीं थे , सभी को अनुपस्थित कर दिया । साथ ही अनुपस्थित सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है । निकाय अध्यक्ष ने यह भी निर्देश दिया कि अनुपस्थित सभी 19कर्मचारियों को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए और उनसे जवाब तलब करके उनको अवगत कराया जाए । साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि यदि दुबारा निरीक्षण में इनमें से कोई भी कर्मचारी अनुपस्थित मिलेगा तो उसे निलंबित कर दिया जाएगा । अध्यक्ष के इस रवैए से निकाय कार्यालय में हड़कंप मच गया है । इस दौरान उनके साथ मो फारूक भी मौजूद थे ।

सवांददाता: सर्वोदय मौर्य