रायबरेली:बदहाल मार्ग से मतदान करने पहुंचेंगे मतदाता



डलमऊ/ रायबरेली: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों से चल रही है मतदान स्थल तक पहुंचने के लिए संपर्क मार्ग दुरुस्त हो इसके लिए शासन स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं मतदान केंद्र की बाउंड्री वाल शौचालय बिजली की व्यवस्था सहित सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराए जाने के लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है। मतदान स्थल तक पहुंचने में मतदाताओं को कोई समस्या ना हो इसके लिए समय से पूर्व मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे मतदाताओं के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां भी मतदान स्थल तक पहुंच सके ऊंचाहार विधानसभा के डलमऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्र सराय लखनी जाने का रास्ता पूरी तरह से बदहाल स्थिति में है। सड़क पर जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए इसी मार्ग से होकर लगभग 1000 मतदाता मतदान करने के लिए जाएंगे बदहाल मार्ग से होकर सेक्टर मजिस्ट्रेट व प्रशासनिक अमला भी मतदान केंद्र तक पहुंचेगा मार्ग पूरी तरह से बदहाल स्थिति में है। जिसको लेकर अभी तक कोई प्रयास नहीं किए गए हैं सराय लखनी गांव निवासी गुरु प्रसाद राम लखन छेदीलाल अशोक कुमार राजेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सराय लखनी को मतदान केंद्र बनाया गया है लगभग 1000 मतदाता यहां पर मतदान करेंगे मतदान स्थल तक पहुंचने के लिए मार्ग पूरी तरह से बदहाल स्थिति में इससे मतदाताओं को वहां तक पहुंचने में समस्या हो सकती है।