रायबरेली : ग्रामसभा में फर्जी तरीके से निवास प्रमाण पत्र व आधार बनवाकर रहने से ग्रामीणों ने दिया शिकायती पत्र


रायबरेली डलमऊ- जोहवा नटकी ग्राम सभा में ग्राम प्रधान व गांव के लोगों की सहमति से गांव से बाहर किए जाने के लिए डलमऊ एसडीएम राम कुमार शुक्ला को दिया गया शिकायती पत्र ।
जोहवा नटकी ग्राम सभा मे विद्यावती पत्नी शिवराज जो कि सरेनी ब्लाक के परगहिन का पुरवा मजरे छोटी चोरहिया की मूल निवासी हैं जो कि पूर्व प्रधान व सेक्रेटरी की मिलीभगत से फर्जी तरीके से निवास प्रमाण पत्र व आधार कार्ड बनवा कर जोहवा नटकी ग्राम सभा में कई सालों से मूल निवासी बनी हुई है वहीं आज डलमऊ संपूर्ण समाधान दिवस में विद्यावती के खिलाफ डलमऊ एडीएम राम कुमार शुक्ला को ग्रामीणों ने शिकायती पत्र दिया गया वहीं एसडीएम ने बताया है कि 1 हफ्ते के अंदर जांच कराकर विद्यावती के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी ये भी बताया है कि जांच में जिन लोगों ने फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाया है उन लोगों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी

डलमऊ संवाददाता-योगेन्द्र मौर्य