रायबरेली: गांव तक नहीं पहुंच पाते वाहन मार्ग के अभाव में जा रही ग्रामीणों की जान।


महाराजगंज /रायबरेली। गांव तक नहीं पहुंच पाते वाहन मार्ग के अभाव में जा रही ग्रामीणों की जान योगी सरकार जहां सबका साथ सबका विकास की बात करती हैं तो वही 10 वर्षों से अंगद की तरह पैर जमाए ग्राम प्रधान द्वारा सड़क ना बनवाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है बताते चलें जमुरवां ग्राम पंचायत के पूरे बाबूजी पूरे पासिन का पुरवा गांव मे
मार्ग खराब होने से नहीं पहुंच पाते वाहन ताजा मामला 2 दिन पूर्व गांव के ही नन्हा की पत्नी की तबीयत अचानक गड़बड़ हो गई उसे ले जाने के लिए एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन मार्ग सही ना होने के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई और नन्हा की पत्नी की मृत्यु हो गई वैसे तो ग्राम प्रधान द्वारा जमुरवां ग्राम सभा मे कागज पर खूब विकास हुआ है लेकिन जमीनी स्तर पर विकास के नाम पर केवल खानापूर्ति करके छोड़ दिया गया पिछले 10 वर्षों से ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत की सत्ता पर काबिज है लेकिन आज तक ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है जहां सरकार द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती है तो वही उन योजनाओं को धरातल पर उतरती हुई नहीं दिखाई पड़ रही है महात्मा गांधी रोजगार गारंटी कानून से जहां गांव में सरकार पानी की तरह पैसा बहा रही है तो वही ग्राम प्रधानों के लचीले रवैया के कारण जनता को विकास से वंचित होना पड रहा है।