लालगंज /रायबरेली।कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान को लेकर एसडीएम विजय कुमार ने अपनी अधीनस्थ अधिकारियों के साथ गेगासो मे बैठक कर तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देस दिये है।बैठक मे सिवम महिपाल पाठक,बीडीओ अंजुरानी वर्मा,कोतवाल अनिल सिंह,लेखपाल व कानून गो मौजूद रहे।स्थानीय लोगों मे मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ पाण्डेय,विकेस दुबे,ग्राम प्रधान,ग्राम पंचायत सेकेट्री भी उपस्थित रहे।एसडीएम ने गंगा घाट का निरीक्षण भी किया।उन्होने पानी की गहरायी को लेकर जहां चिंता व्यक्त की।वहीं लाल झंडी गाडकर गहरायी को चिन्हित करने का भी निर्देस दिया है।इसके अलावा स्टीमर सहित दस नावों को भी चुस्त दुरूस्त करने की बात कही।मेला स्थल मे पेयजल,लाइट आदि की भी व्यवस्था रहे।इस बाबत भी एसडीएम ने कडे निर्देस दिये।गौरतलब है कि 19 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा पर गेगासो सहित अन्य घाटों मे बृहद स्नान के कार्यक्रम होते है।मेला भी लगता है।योगी सरकार ने गंगा स्नान और मेलो की व्यवस्था समय रहते ठीक करने के निर्देस दिये है।