रायबरेली- पेट्रोल अत्यंत ज्वलनशील तरल पदार्थ हैं इसे खुले आम बेचना कानूनन अपराध हैं ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल की गुपचुप दुकाने चल रही हैं बोतल ,पिपिया में भरकर पेट्रोल बेचा जा रहा हैं ऐसे में काम खतरे से खाली नही है इसके मिलावटी होने का भी पूरा अंदेशा हैं लेकिन कार्यवाही कुछ नही की जाती है बेखौफ होकर पेट्रोल खुले में रख कर बिक रहा है खुले में बेचने पर कभी भी गंभीर हादसा हो सकता हैं । प्रसाशनिक अमला कोई भी इस ओर ध्यान नही दे रहा हैं आखिर जब पेट्रोल पंप में तेल बोतल में नही दिया जा रहा हैं तो दुकानों के बाहर बोतलों में रखकर पेट्रोल कैसे बेचा जा रहा है क्या किसी हादसे का इंतजार करते है जिम्मेदार लोग । जानकारी के अनुसार डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुराई बाग ,कनहा, नाथखेड़ा , आफताब नगर ,जोहवा नटकी, मखदूम पुर सहित क्षेत्र में सभी गांवो में सड़क किनारे पर हर छोटी बड़ी दुकानों में प्लास्टिक की बोतलों में रखकर खुला पेट्रोल बेचते हैं दुकानदार । दुकानदार पहले ही प्लास्टिक की बोतलों में पेट्रोल भरकर रख लेते हैं जैसे ही बाइक वाला आया तुरंत रुपये लिए और तेल उसकी बाइक में उलट दिया जाता हैं । बिक रहा यह तेल असली हैं या मिलावटी इसकी भी कोई गारंटी नही है । बताया जाता है कि दुकान पर रखकर बेचने वाले इसमे मिलावट करते हैं जिससे 10 से 20 रुपये लीटर मुनाफा होता है मिलावटी होने के कारण इस पेट्रोल से वाहनों के इंजन खराब होते है और न प्रशासनिक कार्रवाई का डर है और न ही किसी हादसे का। प्रशासन भी जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं होता तब तक किसी तरह की कार्रवाई भी नही करता। तमाम भीड़भाड़ इलाकों में बेखौफ यह अवैध कारोबार चल रहा है। हैरानी कि बात यह है प्रशासन जानकर भी अंजान बना हुआ है। वही जब इस सम्बंध में डलमऊ पूर्ति निरीक्षक वीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया है खुले पेट्रोल में बेचने का कोई प्रावधान नही है अगर खुले में रखकर पेट्रोल बेचा जा रहा है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।