लालगंज-रायबरेली। लालगंज नगर को अपराधी अभ्यारण्य बनाते जा रहे हैं। उचक्कों व वाहन चोरों की सक्रियता जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे पुलिस निष्क्रिय दिखाई दे रही है। बैकों व एटीएम से रूपये लेकर निकलने वालों के साथ छीना छपटी व वाहन चोरी की घटनाएं यहां आमबात हो चुकी हैं। बताया गया है कि रविवार को दिन में सरेबाजार उचक्कों ने मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दिया। अम्बेडकर नगर निवासी तौफीक पुत्र मो सब्बीर फतेह बहादुर सिंह काम्पलेक्स की सामने खड़ा बात कर रहा था तभी बगल से मोटर साइकिल से निकले उचक्कों ने उनके छीन चम्पत हो गये। वहीं दूसरी घटना मोटर साइकिल चोरी की है। बताया गया है कि अम्बेडकर मार्ग कोरिहाई निवासी राम दीक्षित पुत्र संतोष दीक्षित की मोटर साइकिल संख्या यूपी 33 बीई 8472 घर के बाहर खड़ी थी रात में मौका पा कर चोर उसे उठा ले गये। पीड़ितो ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी है लेकिन जांच के नाम पर पुलिस ने इन दोनो घटनाओं को अभी दर्ज नहीं किया है। सूत्रों की माने तो लालंगंज में उचक्कों व वाहन चोरों की सक्रियता है। अपराधियोें के खिलाफ कार्रवाई न हो पाने के कारण इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
वांददाता: सर्वोदय मौर्य