रायबरेली : सत्ता के संरक्षण में सरहंग बना प्रधान पति पर अवैध कब्जा,रंगदारी समेत कई संगीन आरोप

नसीराबाद। विवादित कार्यशैली,अमर्यादित आचरण,सत्ता के संरक्षण में सरहंगी की पराकाष्ठा को पार करने वाले रायपुर टोड़ी प्रधानपति अनीता साहू के पति हनुमान साहू,समेत उनके परिवार पर अवैध कब्जा,रंगदारी,जानमाल की धमकी समेत कई संगीन आरोप लग चुके है। इस विवादित प्रधान पति पर बीते कई वर्षो से कई आरोप में कई शिकायतें थाने से लेकर कप्तान के टेबल तक पहुंच चुकी है।लेकिन आरोप है कि सत्ता के एक स्थानीय भाजपा नेता के संरक्षण में इस दागी प्रधानपति पर कानून के लंबे हाथ छोटे साबित हो रहें है। पूर्व में ग्राम सभा राृपुर टोड़ी निवासी दलित राममिलन के साथ मारपीट कर पीड़ित का जबरन पिल्लर तोड़ कर जबरन कब्जा कर दबंग प्रधान ने यह साबित कर दिया कि सत्ता उसके हाथ की सिर्फ एक कठपुतली मात्र है।वही इससे ही जुड़ा एक दूसरे मामले में भटपुरवा निवासी दलित राजाराम को बीच सरे राह रोक कर उसके परिवार को जान माल की एलानियां धमकी समेत गोपालपुर निवसी राजाराम के मकान की ईंटे फेंकवाने समेत दर्जनों गंभीर आरोप भी लग चुके है।लेकिन सत्ता की सरपरस्ती में अनेकों आरोपों व शिकायतों के बावजूद भी प्रधानपति पर कोई कानूनी कार्यवाही नही हो सकी।नतीजा बीते गुरूवार को एक स्थानीय संवाददाता को प्रधानपति ने धोखे से घर बुलाकर उसपर जानलेवा हमला कर पीड़ित की नकदी समेत सोने की चैन लूट लिया।हलाकि पत्रकारोंके विरोध के बाद नसीराबाद पुलिस को दबंग प्रधान समेत तीन लोगों पर मारपीट,लूट समेत विभिन्न धाराओं में मामला तो दर्ज कर लिया।लेकिन मुकदमा दर्ज होने के तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो सकी।जिसको लेकर कहीं ना कहीं योगी सरकार के माफिया मुक्त अभियान पर सवाल खड़ा कर रहा है। सूत्रों की माने तो सत्ता का संरक्षण प्राप्त एक भाजपा विधायक के दबंग प्रधान पति से गहरे संबंध का फायदा उठा रहे दबंग प्रधान की दबंगई पर पुलिस प्रशासन भी मौन है,पूर्व में प्रधान पति की ज्यादतियों पर थाने से लेकर कप्तान कार्यालय में दर्जनों से अधिक शिकायती पत्र पड़े,लेकिन आरोप है कि एक सत्ता पक्ष के विधायक का खुला समर्थन प्राप्त होने के चलते विवादित व मनबढ़ प्रधान पति पर प्रशासनिक कार्यवाही नही हो रही।वहीं प्रधान पति की सरहंगी से ग्राम पंचायत रायपुरटोड़ी की आधी आबादी से ज्यादा ग्रामीणों में प्रधान के प्रति गहरा रोष है।