रायबरेली:एक कानूनगो के साथ तीन लेखपालो का हुआ विदाई समारोह

लालगंज रायबरेली। सेवानिवृत्ति के बाद कानूनगो रामबहादुर के साथ लेखपाल छोटेलाल,सुंदरलाल तथा रामनरेश याादव को एक साथ विदाई देने के दौरान साथियो ने भव्य इंतजाम किया।इस दौरान सभी ने उनके साथ बितायें गये पलो को साझा किया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम विजय कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी कर्मचारी अपने अनुजो का मार्गदर्शन करते रहे। सेवा से रिटायर होने के बाद भी अपने अनुभवो का जनता को लाभ देते रहे यही समाज की सच्ची सेवा होगी। युवा कर्मचारी अपने सीनियरो से समय’-समय पर सलाह लेते रहे।उन्होने कहा कि रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। समाज में उन्हे एक सजग प्रहरी के रूप में रहना पड़ता है। सभी ने नौकरी के दौरान अपने कर्तव्यो का निर्वहन पूरी ईमानदारी से किया जिससे सभी को सीख लेने की आवश्यकता है।तहसीलदार ज्ञान प्रकास सिह ने कहा कि भले ही हमें रिटायरमेंट कर्मचारियों के साथ काम करने का मौका नही मिला लेकिन मिलने से ही सभी के स्वभाव का पता चल गया है। अवकाश प्राप्त कर्मचारियों ने एक सच्चे कर्मयोगी की तरह अपने कर्तव्यो का निर्वहन सफलतापूर्वक किया।जिसे जनता कभी भूल नही सकेगी। समारोह को लेखपाल संध के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रजापति, लेखपाल हरिओंम ने भी अपने विचार प्रकट किये।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एसडीएम व तहसीलदार के माल्यार्पण के साथ हुआ। जिसके बाद सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को साथियों ने माल्यापर्ण, अंगवस्त व प्रतीक चिंह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर कानूनगो राजबहादुर, रवींद्र के अतिरिक्त लेखपाल वीरेंद्र, धर्मराज, प्रियंम पाण्डेय समेंत महिला व पुरूष कर्मचारी साथी उपस्थित रहे। सभी ने सेवानिवृत्त कर्मियो के शतायु होने के साथ खुशहाल जीवन की कामना की है।पत्रकार संगठनो ने भी सभी कर्मचारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन लेखपाल दयाशंकर अग्निहोत्री ने किया।

सवांददाता: सर्वोदय मौर्य