उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत लखनऊ महानगर में “संपर्क से समर्थन” अभियान के अंतर्गत आज डालीगंज क्षेत्र में प्रतिष्ठित व्यवसायी व समाजसेवी उमराव मल्टीप्लेक्स के मालिक आशीष अग्रवाल और डॉ आनंद नारायण से मुलाकात की। संपर्क के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा और महानगर अध्यक्ष सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा भी उपस्थित रहे।
प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने लखनऊ के डालीगंज क्षेत्र में प्रतिष्ठित व्यवसायी व समाजसेवी उमराव मल्टीप्लेक्स के मालिक आशीष अग्रवाल और डॉ आनंद नारायण से मुलाकात कर केंद्र में मोदी सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियों पर लिखित पुस्तक भेटकर चर्चा की। 9090902024 पर मिस्ड कॉल करा कर पार्टी से जोड़ा।
संपर्क अभियान के बाद प्रदेश प्रभारी ने लखनऊ महानगर पदाधिकारियों,मंडल अध्यक्षों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उसके बाद घर से लाए गए टिफिन में कार्यकर्ताओं के साथ सहभोज किया । बैठक में भाजपा सरकार के 9 साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के रहे हैं।
प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने बताया कि अपनी कार्यप्रणाली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अथक प्रयासों से देश का सम्मान बढ़ाया है। मोदी जी के कार्यकाल में देश ने हर क्षेत्र में प्रगति की है जिसकी बानगी आम जीवन में लोगों को मिल रही सहूलियतों से दिख जाती है।
लगातार आर्थिक प्रगति के पथ पर बढ़ते भारत का लोहा सारी दुनिया मान रही है। कुछ चुनौतियों के बावजूद मोदी सरकार ने बेहतरीन उपलब्धियां हासिल की है । इन 9 वर्षों में मोदी सरकार ने कई बड़े एवं कड़े फैसले लिये हैं। लेकिन फैसले ऐसे है, जिसने देश दुनिया में भारत की धाक जमाई है।
मोदी सरकार के सत्ता में आने के दो साल बाद ही जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों ने भारतीय सेना के हेडक्वॉटर्स पर हमला कर 18 जवानों की हत्या कर दी थी। इस हमले के 10 दिन बाद भारत ने ऐसा बदला लिया जिसने भारत की छवि बदल दी। भारत के पैरा कमांडो का एक दल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में दाखिल हुआ। करीब 3 किलोमीटर अंदर घुसने के बाद पीओके में मौजूद तमाम आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस पूरे हमले में करीब 50 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।
‘एक देश एक टैक्स’ की अवधारणा के तहत मोदी जी ने जीएसटी लॉन्च किया। जीएसटी लागू होने से सर्विस टैक्स, वैट, क्रय कर एक्साइज डयूटी और अन्य कई टैक्स समाप्त हो गए। इससे कई तरह की कर चोरी समाप्त हुई।
मुस्लिमों में तीन तलाक का कानून काफी सालों से महिलाओं को शोषित कर रहा था । तीन तलाक विधेयक पारित किया था, मोदी सरकार के इस फैसले से लाखों मुस्लिम महिलाओं का जीवन बर्बाद होने से बच गया।