कुतुबनगर /सीतापुर :जेई विद्युत की कार्यशैली से क्षेत्र के लोगों में रोष, नहीं बदला ट्रांसफार्मर।

कुतुबनगर /सीतापुर : योगी सरकार ने जहां एक तरफ विद्युत विभाग के अधिकारियों को यह सख्त आदेश दे रखे हैं। कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली की सप्लाई हर हालत में की जाए। पर जिम्मेदार अधिकारियों की कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। मामला मिश्रिख क्षेत्र के देवगवां पावर हाउस का है। यहां पर तैनात विद्युत जेई उमाकांत त्यागी द्वारा बिजली आपूर्ति पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी पावर हाउस क्षेत्र के गांव इस्लामनगर के ग्राम वासियों का कहना है कि आज चार दिन हो गए हैं। गांव के ट्रांसफार्मर को खराब हुए गांव में लगभग डेढ़ सौ विद्युत कनेक्शन है। हम लोग धान की पौध लगाने से लेकर पीने के पानी को भी तरस रहे है व रात भर जागकर रात काट रहे हैं। क्षेत्र के कस्बा कुतुबनगर सहित कई गांवों के ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन देवगवां पावर हाउस की ट्राली खराब हो जाती है। जिसके कारण दो दो दिन तक बिजली सप्लाई नहीं मिल पाती है। इस संबंध में संवादाता द्वारा जब जेई उमाकांत त्यागी से फोन पर बात करी गई थी। तो वह जर्जर तार व सब स्टेशन पर सामान न होने का रोना रोने लगते हैं। इस गर्मी भरी रातों में बिजली न मिलने से क्षेत्र के लोगों में काफी रोष व्याप्त है। तथा जेई उमाकांत त्यागी की कार्यशैली से विद्युत कनेक्शन धारकों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। क्षेत्र के लोग बिजली समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए जिलाधिकारी महोदय से मिलकर अपनी समस्याओं का निदान रखने वाले है ।

ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट/सीतापुर