केरल की सबसे शांत और खूबसूरत जगहें जहां गर्मियों में वेकेशन प्लान करें

भारत का राज्य केरल पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. गर्मियों का मौसम करीब आ गया है. ऐसे में आप केरल की उन जगहों
पर वेकेशन के लिए जा सकते हैं, जो शहर की भीड़-भाड़ से अलग काफी शांत हैं. चलिए जानें कौन सी हैं ये जगहें.

थेक्कड़ी – थेक्कड़ी पेरियार नेशनल पार्क के लिए मशहूर है. ये भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है.
जो पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. यहां बहुत सारे जीव जन्तुओं को देख सकते हैं. हाथियों और बाघ के लिए ये पार्क ज्यादा
जाना जाता है. ये जगह वेकेशन और एडवेंचर के लिए काफी अच्छी है.

मुन्नार – ये दक्षिण भारत का सबसे बड़ा चाय उगाने वाला क्षेत्र है. यहां आप बहुत सारी एक्टिविटी कर सकते हैं, जैसे ट्रैकिंग,
वाइल्डलाइफ- स्पॉटिंग, हाईकिंग. आपके लिए मुन्‍नार के चाय बागानों की हरियाली और खूबसूरती का अनुभव करना अपने आप में
एक यादगार एहसास हो सकता है.

वायानड – इस जगह पर काफी कम जनसंख्या है. वेकेशन बिताने वाले लोगों के लिए ये बहुत ही अच्छी जगह है. यहां खूबसूरत
पहाड़ी ढलानों, वनस्पतियों, घने जंगलों की सुंदरता को देख सकते हैं. ये जगह समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास का दावा करती है. यहां
कई रिसॉर्ट्स हैं, जहां आप आयुर्वेदिक मालिश या स्पा की सेवा का आनंद उठा सकते हैं.

अल्लेप्पी – इसे पूर्व का वेनिस भी कहा जाता है. जो बैकवॉटर और बीच के लिए मशहूर है. बैकवाटर से गुजरने वाले हाउस बोट
पर्यटकों को अपनी ओर काफी आकर्षित करते हैं.

कुमाराकोम – ये क्षेत्र खजूर, नारियल के पेड़ों और धान के सुंदर दृश्यों के लिए जाना जाता है. यहां सुंदर बैकवाटर के साथ आप
ऐतिहासिक स्मारक,मैंग्रोव जंगल और वॉटरफॉल ट्रैकिंग का भी आनंद ले सकते हैं. ये जगह दुनिया भर से पर्यटकों को अपनी ओर
आकर्षित करती है.

बेकल – ये पर्यटकों के लिए काफी बेहतरीन जगह है, जहां आप मशहूर मंदिर, पैलेस और पारंपरिक आतिथ्य का लुत्फ उठा सकते
हैं.

त्रिशूर– गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए ये एक बेहतरीन जगह है, जो केरल की सांस्कृतिक राजधानी के नाम से जानी जाती है. यहां
कई झरने, समुद्र तट, बांध हैं और वातावरण काफी शांत है.

वर्कला- ये एक ऐसी जगह है जहां पहाड़ियां समुद्र के निकट हैं. यहां काफी सुंदर बीच हैं, जो आपको गर्मियों की छुट्टी बिताने का एक
बेहतर मौका देते हैं. भीड़-भाड़ की जिंदगी से दूर यहां आप अपना वेकेशन अच्छे से बिता सकते हैं.

वागामोन- इस जगह आपको जंगल, पहाड़ और घास के मैदान दिखाई देंगे. यहां आपको काफी दूर-दूर तक हरियाली फैली दिखाई
देगी. मरमला झरना पर्यटक काफी पसंद करते हैं. जो लोग नेचर लवर हैं, उनको ये जगह काफी पसंद आएगी.