‘प्यार किया नहीं जाता हो जाता है.’ प्यार होता है, तो न उम्र देखी जाती और न जात और धर्म, क्योंकि ‘जब प्यार करे कोई तो पूछे केवल मन’. बॉलीवुड के इस फेमस गाने को आपने कई बार सुना होगा. बॉलीवुड की कई लव स्टोरीज के किस्से फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. लेकिन इन दिनों एक ‘लव स्टोरी’ सुर्खियों में है. चर्चाएं हैं कि 70 साल के ओह माय गॉड एक्टर गोविंद नामदेव को फिर प्यार हो गया है. इस बार उनकी दिन खुद से करीब 40 साल छोटी एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा पर आ गया है. एक्ट्रेस की एक पोस्ट से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा तो गोविंद ने चुप्पी तोड़ी और इस प्यार के सच से एक बार फिर लोगों को वाकिफ कराया.
पिछले दिनों एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट के साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा था. उसने खलबली मचा दी. फोटो पर कैप्शन था- ‘प्यार की न तो कोई उम्र होती है और न ही कोई सीमा.’ बस इन चंद शब्दों को बाद सभी को लगा कि दोनों डेट कर रहे हैं.दोनों के ऐज डिफरेंस को लेकर लोगों ने बातें करनी शुरू की. सोशल मीडिया पर दोनों को खूब ट्रोल किया गया. कुछ ने एक्ट्रेस को गोल्ड डिगर तक बता दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि गोविंद पहले से शादीशुदा हैं. अब एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है.
गोविंद नामदेव ने उसी तस्वीर को री-शेयर किया और इस प्यार की असली सच्चाई बताई. उन्होंने लिखा- ‘ये रियल लाइफ लव नहीं, रील लाइफ है जनाब. एक फिल्म है गौरीशंकर गोहारगंद वाले की, जिसकी शूटिंग हम इंदौर में कर रहे हैं. ये उसी फिल्म का स्टोरी प्लॉट है. इसमें एक बूढ़े आदमी को एक यंग एक्ट्रेस से प्यार हो जाता है. पर्सनली मुझे किसी और से प्यार हो जाए, ये इस जन्म में तो मुमकिन नहीं है. एक्टर ने आगे लिखा, ‘मेरी सुधा, मेरी जिंदगी की सांस है. जमाने की हर अदा, हर लोभ-लालच, स्वर्ग जैसा भी फीका है बिल्कुल मेरी सुधा के आगे. लड़ जाऊंगा प्रभु से भी अगर कुछ इधर-उधर किया तो, फिर चाहे जो कुछ हो जाए या सच मिल जाए.
इससे पहले शिवांगी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ये किरदार उनकी रियल लाइफ पर्सनैलिटी से काफी अलग है. उन्हें इस रोल के लिए मेंटली तैयार होना पड़ा. वह डायरेक्टर, राइटर के साथ बैठकर समझती थीं. आपको बता दें कि शिवांगी का जन्म 24 अगस्त साल 1994 में दिल्ली में हुआ. उन्होंने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा नई दिल्ली के रेयान इंटरनेशनल स्कूल से और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की. हिंदू परिवार से ताल्लुक रखने वाली शिवांगी वर्मा ने साल 2013 में ‘नच बलिए सीजन 6’ टीवी डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें ‘हमारी सिस्टर दीदी’, ‘हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल’, ‘रिपोर्टर्स’, ‘टीवी, बीवी और मैं’ और ‘छोटी सरदारनी’ में देखा गया. हमारी सिस्टर दीदी’ में उन्होंने ‘मेहर’ का किरदार निभाया है. वह ‘अतरंगी’ पर इसी साल आए शो ‘तेरा इश्क मेरा फितूर’ को लेकर भी चर्चाओं में आईं. क्योंकि इस शो में उन्होंने कई बोल्ड सीन दिए हैं.