लखनऊ के आइकोनिक पक्का पुल में ट्रैफिक के प्रवेश पर रोक लगा दी गई हैं। गोमती नदी स्थित पक्का पुल पर शुक्रवार से तीन दिनों के लिए यातायात बंद रहेगा। पीडब्ल्यूडी, पुलिस और ट्रैफिक प्रशासन के अधिकारियों ने गुरुवार को पक्का पुल का निरीक्षण कर ट्रैफिक प्लान पर चर्चा भी की हैं।
यह तय किया गया कि 16 दिसंबर की सुबह से 18 दिसंबर की सुबह 8 बजे तक बंद रहेगा। इसके बाद एक दिन के लिए पुल पर हल्के और भारी वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता मनीष वर्मा की तरफ पुलिस उपायुक्त यातायात को पत्र लिखकर इस बारें में सूचित भी कर दिया गया। इस दौरान यातायात नये पुल से जाएगा। वहीं विशेषज्ञों की टीम ने गुरुवार से पक्का पुल पर टेस्टिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुल के पिलर, ऑर्च और रेलिंग की जांच की गई।
यह होगा बदलाव –
बस समेत भारी वाहन: मड़ियांव से आने वाली बसें / भारी वाहन त्रिवेणीनगर डालीगंज फ्लाईओवर पुल के नीचे से पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेंगे। यह पुल के ऊपर से निरालानगर आईटी चौराहा होकर गन्तव्य जा सकेंगे। चार और दोपहिया वाहन पक्का पुल की तरफ से दाएं मुड़कर नया पक्का पुल से होते जा सकेंगे।
बस समेत भारी वाहनः पक्का पुल होकर मड़ियाव की ओर नहीं जा सकेंगे, ये वाहन डालीगंज / सुभाष चौक, हनुमान सेतु, आईटी चौराहा होकर गन्तव्य जा सकेंगे।
दो, तीन और चार पहिया वाहन चौक/डालीगंज से पक्का पुल से कोई वाहन खदरा से सीतापुर रोड पर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन पक्का पुल टीले वाले मस्जिद साइड से बाएं मुड़कर नया पक्का पुल होकर नया पक्का पुल पार कर मुड़कर बंधा रोड से पुरनिया बंधा रोड तिराहा होकर मड़ियांव से गन्तव्य जा सकेंगे।