‘पुष्पा 2’ रिलीज के कुछ घंटों बाद ऑनलाइन LEAK, मेकर्स को लगेगा करोड़ों का फटका!

अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. फिल्म 5 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज हो गई हैं. हालांकि, 4 दिसंबर को हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले प्रीमियर रखा गया, जहां फैंस भारी संख्या में पहुंचे थे. फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है. इसमें रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. हालांकि, मेकर्स को झटका लगने वाला है क्योंकि ‘पुष्पा 2’ के सिनेमाघरों में हिट होने के कुछ ही घंटों बाद, फिल्म पायरेसी साइटों पर ऑनलाइन लीक हो गई है.

‘पुष्पाराज’ रियल फायर हैं, ये एक बार फिर से अल्लू अर्जुन ने साबित कर दिया है. ‘पुष्पा द राइज’ की रिलीज के बाद 3 साल से फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. जहां लोग बड़ी संख्या में पहले ही दिन फिल्म के देखने के लिए पहुंचने वाले हैं. वहीं, ‘पुष्पा 2’ के रिलीज के कुछ घंटों के अंदर ही फिल्म पायरेसी प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है.

कहा लीक हुई पुष्पा 2
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 इबोम्मा, मूवीरुलज, तमिलरॉकर्स, फिल्मीजला, तमिलयोगी, तमिलब्लास्टर्स, बॉली4यू, जैशा मूवीज, 9xमूवीज और मूवीजडा जैसे पायरेसी प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. यह 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p, HD में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि ‘पुष्पा 2 द रूल मूवी डाउनलोड’, ‘पुष्पा 2 द रूल मूवी एचडी डाउनलोड’, ‘पुष्पा 2 द रूल तमिलरॉकर्स’, ‘पुष्पा 2 द रूल फिल्मीजिला’, ‘पुष्पा 2 द रूल टेलीग्राम लिंक’ और ऑनलाइन सर्च गुरुवार को फिल्म रिलीज होने के बाद ‘पुष्पा 2 द रूल मूवी फ्री एचडी डाउनलोड’ की लोकप्रियता बढ़ गई.

मेकर्स को लगेगा फटका?
ट्रेड पंडित इसे बड़े नुकसान के तौर पर देख रहे हैं और मान रहे हैं कि मेकर्स को इस कारण करोड़ों का चूना लग सकता है. असल में फिल्म ‘पुष्पा 2’ के शोज हाउसफुल जा रहे हैं, जिस कारण दर्शकों को टिकिट नहीं मिल पा रही है. ऐसे में अगर उन्हें ‘पुष्पा 2’ फ्री में देखने के लिए मिल जाएगी तो वो थिएटर का रुख नहीं करेंगे. जहां दर्शक ‘पुष्पा 2’ देखने के लिए बेचैन थे, वहां पर इसका लीक होना मेकर्स के लिए बुरे सपने से कम नहीं है.

Leave a Comment