पंजाब CM भगवंत मान आज अपने दोस्त यानी फरीदकोट से आम आदमी पार्टी (AAP) उम्मीदवार कॉमेडियन व सिंगर करमजीत अनमोल की चुनावी कैंपेन को धार देंगे। CM आज उनके लिए दो जगह रोड शो करेंगे। इस दौरान मोगा और जैतो के रोड शो होंगे। दोनों रोड शो का समय शाम तीन और चार बजे तक किया गया है। हालांकि करमजीत अनमोल के लिए रोजाना पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं।
फरीदकोट लोकसभा सीट पंजाब की हॉ सीट बनी हुई है। क्योंकि यहां पर BJP की तरफ से प्रसिद्ध सूफी गायक हंसराज हंस को चुनावी मैदानी में उतारा गया है। जबकि शिरोमणि अकाली दल ने राजविदंर सिंह धर्मकोट और कांग्रेस ने अमरजीत कौर साहोके पर दांव खेला है।
अब चुनाव में उल्टी गिनती शुरू हो गई। हालांकि पहले पर इस सीट पर दो पार्टियों शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस में ही सीधी टक्कर होती थी, लेकिन इस बार बहुकोणीय मुकाबला होने के आसार है।
फरीदकोट के चुनावी दंगल में इस बार 28 उम्मीदवारों में टक्कर है। इसमें 26 पुरुष व केवल दो महिलाएं शामिल हैं। इस लोकसभा सीट पर मुक्तसर जिले की गिदड़बाहा विधानसभा सीट को छोड़कर सभी पर आप का कब्जा है। हालांकि इस लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री स्व. प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर बादल, AAP के साधु सिंह व कांग्रेस के मोहम्मद सादिक सांसद रह चुके हैं।
पंजाब लोकसभा चुनाव: ताजा खबरें, रैलियां, बयान, मुद्दे, विश्लेषण, सब कुछ दैनिक भास्कर ऐप पर। चुनाव का सबसे सटीक और डीटेल एनालिसिस, प्रत्याशी, वोटिंग, ताजा जानकारी के लिए डाउनलोड करें।