लखनऊ का प्रतिष्ठित ला मार्टिनियर ब्वॉयज स्कूल एक बार फिर नए विवाद में है। स्कूल की पीटी टीचर संगीता सहाय पर 5वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ित छात्र बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का नाती है। पूरा मामला गुरुवार दोपहर का है।
छड़ी और थप्पड़ों से पिटाई के बाद छात्र की तबीयत बिगड़ गई। बच्चे की पीठ के निचले हिस्से और पैर में चोटें आई हैं। घटना के बाद छात्र के पैरेंट्स ने KGMU ले जाकर बच्चे का इलाज कराया। फिर शुक्रवार को छात्र के पिता और बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट परेश मिश्रा ने पीटी टीचर के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में FIR दर्ज कराई है।
परेश मिश्रा गोमती नगर सृजन विहार कॉलोनी के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि बेटा क्लास-5 में पढ़ाई करता है। गुरुवार दोपहर 1:15 बजे बेटे के अलावा तीन अन्य बच्चों को पीटी टीचर ने अपने कमरे में बुलाया। बिना किसी वाजिब वजह के उसे पहले थप्पड़ों से पीटा। फिर छड़ी से पीठ, पैर और हाथ पर मारा। इसके बाद अन्य तीनों बच्चों को भी पीटा। जानकारी होने पर परिवार के लोग आनन-फानन स्कूल पहुंचे।
परिवार का आरोप है कि वहां प्रिंसिपल से शिकायत की। पर उन्होंने सुनवाई नहीं की। पिटाई के बाद से बेटा सदमे में है। उसे तुरंत इलाज के लिए KGMU लेकर पहुंचे। वहां इलाज हुआ। रात में हालात सामान्य होने पर उसे घर लेकर पहुंचे। पिटाई से बेटे की पीठ पर गंभीर निशान पड़ गए हैं। बेटा मानसिक रूप से बेहद परेशान है। बेटा स्कूल जाने से भी डर रहा है।
पिता परेश मिश्रा ने बताया कि जब वो प्रिंसिपल से पीटी टीचर की शिकायत करने पहुंचे तो कार्रवाई नहीं की। बल्कि बच्चे के भविष्य पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने बताया कि पीटी टीचर ने पहले भी कई बच्चों की बेरहमी से पिटाई की। लेकिन, स्कूल प्रशासन के अड़ियल रवैये के आगे पेरेंट्स बेबस हो जाते हैं। परेश मिश्रा के पिता गोपाल नारायण मिश्रा सीनियर एडवोकेट और उनके ससुर सतीश चंद्र मिश्रा बसपा के राष्ट्रीय महासचिव हैं।
इस पूरे मामले में ला मार्टिनियर स्कूल प्रबंधन ने कोई बयान जारी नहीं किया। वहीं, इंस्पेक्टर गौतमपल्ली रिकेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसी ला मार्टिनियर ब्वायज स्कूल के 11वीं के छात्र से जुड़ा एक और मामला 26 अगस्त को आया था। तब पीड़ित छात्र के पिता ने प्रिंसिपल को कंप्लेंट की थी। पिता पवन मनोचा ने बताया कि बेटे हार्दिक को स्कूल के क्रिश्चियन धर्म के छात्र अविषाई ब्रूस ने पीटा था। पिटाई से हार्दिक का जबड़ा टूट गया था। उसके जबड़े का दूसरी बार ऑपरेशन होना है। पीड़ित छात्र के नाक से लगातार ब्लीडिंग, सांस लेने में दिक्कत हो रही। ब्रूस ने हार्दिक के छोटे भाई को भी अपने साथियों के साथ मिल कर पीटा था।
व्यापारी नेता और पिता पवन मनोचा ने बताया कि लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रिंसिपल ने कार्रवाई का आश्वाशन दिया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। ला मार्टिनीयर में की इस तरह की घटनाएं पर पुलिस कार्रवाई से कतराती है।