69000 भर्ती में 6800 अभ्यर्थियों को अब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलने पर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है

69000 भर्ती में 6800 अभ्यर्थियों को अब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलने पर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। बीते सोमवार देर रात पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव के घर का अभ्यर्थियों ने घेराव किया। अखिलेश यादव मौजूदा समय में तेलंगाना के दौरे पर हैं। फिलहाल पुलिस ने अभ्यर्थियों को जबरन वहां से हटाया है। इससे पहले अभ्यर्थियों के द्वारा भाजपा कार्यालय के अंदर विरोध करने पहुंचे तो वही, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर के घर भी, बेसिक शिक्षा मंत्री समेत विभिन्न स्थान पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंच चुके हैं।
अभ्यर्थियों का कहना है कि उनकी मांग लगातार जारी है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर विभिन्न नेताओं ने आरक्षण दिए जाने और नियुक्ति पत्र दिलाने का आश्वासन भी दिया लेकिन कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं हुई। अभ्यर्थियों ने यह भी कहा साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नियुक्ति पत्र दिए जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन कोर्ट के आदेश के बावजूद हमारी मांगों को नहीं माना गया है। जब तक हमें नियुक्ति पत्र नहीं मिलता तब का हम विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।
बीते सोमवार को आवास का घेराव कर नियुक्ति को लेकर अभ्यर्थियों ने अपनी बात ओम प्रकाश राजभर के सामने रखी। जिस पर राजभर ने उनकी मांगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखने का आश्वासन दिया। ओपी राजभर ने कहा कि मैं एनडीए में शामिल जरूर हूं पर मंत्री नहीं हूं। मैं आपकी समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रखूंगा। उन्होंने कहा कि धरना देने से कुछ नहीं होगा। मुझे पत्र दीजिए तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर आग्रह करूंगा। सदन में कोई नेता नहीं है जो पिछड़े और दलितों के लिए आवाज उठाता हो। ओपी राजभर ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव हैं। आज तक कभी आपके लिए आरक्षण की बात नहीं की होगी। मैं अभी मंत्री तो हूं नहीं लेकिन एनडीए में शामिल जरूर हूं। आपकी बात ऊपर तक पहुंचाऊंगा।