ईको गार्डन में खुले आसमान के नीचे प्रदर्शनकारी महिलाओं ने काटी रात

पुलिस कंट्रोल रूम यूपी-112 मुख्यालय की आउटसोर्सिंग पर तैनात कॉल टेकर का सोमवार से जारी प्रदर्शन बुधवार को भी जारी है। ईको गार्डन में खुले आसमान के नीचे प्रदर्शनकारी महिलाओं ने काटी और मांग पूरी न होने के तक पीछे न हटने की हुंकार भरती रही। हालाकि उन्हें अपने ऊपर एफआईआर दर्ज होने की चिंता भी सताती रही, जिसके लिए वहां पहुंचने वाले राजनैतिक दलों के लोगों से इसके विषय में पूछती रही। महिलाओं के प्रदर्शन को देखते हुए ईको गार्डन में महिला पुलिस बल के साथ लखनऊ पूर्वी क्षेत्र के पुलिस कर्मियों और पीएसी को भी तैनात किया गया है।
देर रात तक ईको गार्डन में प्रदर्शन कारी महिलाओं को कंपनी और सरकार की तरफ से उनकी मांग पूरी किए जाने के विषय में कोई आश्वासन नहीं मिला।
डायल 112 में तैनात करीब 650 महिला कर्मचारी सोमवार दोपहर से वेतन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर आंदोलन कर रही हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास जाते वक्त सभी को जबरन हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया गया था। जहां इन लोगों ने अपना धरना-प्रदर्शन जारी रखा। रात होते ही कुछ कर्मचारियों को अपने बच्चों के खातिर रात में घर जाना पड़ा। जिन्होंने सुबह होते हुए फिर अपनी मांग के लिए धरना स्थल पहुंच गई। धरने पर बैठी सविता, नेहा और ताप्सी के मुताबिक पुलिस उनके साथ शुरू से अच्छा बर्ताव नहीं कर रही है। जिससे डर है कि कहीं यह लोग हम लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज न करावा दें। क्योंकि यह लोग इसको राजनैतिक रूप देकर हम लोगों पर दबाव बना चाहते हैं। जबकि हम लोग सिर्फ अपनी नौकरी और अधिकारों की मांग कर रहे हैं। सपा नेता पूजा शुक्ला ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं के खाने और दवा का इंतजाम किया। प्रशासन की तरफ से तबियत बिगड़ने वालों के लिए कोई मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराई। हम लोगों के घर वालों ने दवाई और खाना भेजा।