शनिवार दोपहर मुंबई में शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर भारी पुलिस पुलिस बल तैनात किया गया। यहां कई प्रदर्शनकारी अचानक शाहरुख के गेमिंग ऐप के विज्ञापन करने का विरोध करने पहुंचे थे।
प्रदर्शनकारियों के मुताबिक इस तरह के ऐप युवाओं को गुमराह करते हैं। ऐसे में सेलेब्स को इस तरह के एड नहीं करने चाहिए।
शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे मन्नत के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की गई। यह कोशिश अनटच इंडिया फाउंडेशन नामक संगठन के कार्यकर्ताओं ने की। हालांकि, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को विरोध करने नहीं दिया और मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।
अनटच इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्णचंद्र अदल ने कहा, ‘ये एक्टर हमारी आने वाली पीढ़ी को क्या सिखाना चाहते हैं? लोग इन्हें भगवान मानते हैं और ये लोग ऑनलाइन गेमिंग को प्रमोट करते हैं। कितने लोग रोड़ पर आ गए, अपने घर-जेवर बेचने पड़े, इसीलिए हम मन्नत के सामने विरोध कर रहे थे लेकिन पुलिस ने हमे विरोध नहीं करने दिया।’
कृष्णचंद्र अदल ने आगे कहा, ‘हमें जबरदस्ती बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया है। हम सभी उन एक्टर्स के विरोध में हैं जो ऑनलाइन गेमिंग को प्रोमोट कर रहे हैं। हम इस तरह के कई ऑनलाइन गेमिंग ऐप और पोर्टल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।’