केरल के पूर्व CM ओमन चांडी के बेटे के खिलाफ विरोध, तुर्की में चर्च को मस्जिद बनाए जाने का किया समर्थन

तुर्की में हागिया सोफिया चर्च को मस्जिद में तब्दील किए जाने का कथित तौर पर समर्थन करने के लिए केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल (केसीबीसी) ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के पुत्र चांडी ओमन पर जमकर निशाना साधा है। केसीबीसी ने एक बयान में कहा कि चुनावों में वोट हासिल करने के लिए सांप्रदायिकता फैलाना सही नहीं है। युवा नेताओं को राजनीतिक नेताओं की तरह काम करते हुए इतिहास को समझना चाहिए। उनके भाषण ने ईसाई समुदाय को आहत किया है।

चांडी ओमन ने मुस्लिम लीग के उस नेता को सही ठहराया है जिसने चर्च को मस्जिद में तब्दील करने का समर्थन किया था। इस अपरिपक्व व्यवहार के जरिये ईसाई विरोधी कृत्य का क्या मकसद है। काउंसिल ने कहा कि ऐसे सांप्रदायिक बयान चुनाव से पहले समाज को आहत करेंगे। युवक कांग्रेस के नेता चांडी ओमन ने यूथ लीग के कार्यक्रम में कहा था, ‘इंग्लैंड और स्पेन में हजारों चर्चो को बार में तब्दील किया जा रहा है। किसी को उससे समस्या नहीं है। पिछले 30-40 वर्षो से हजारों चर्चो को डांस बार में तब्दील किया जा रहा था और किसी को कोई परेशानी नहीं थी। हालांकि इसका इस्तेमाल सांप्रदायिक विभाजन के लिए किया जा रहा है।’

केरल में हलाल फूड बेचने वाली बेकरी के बहिष्कार का आह्वान करने पर हिंदूवादी संगठन ‘हिंदू ऐक्य वेदी’ के महासचिव आर. बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि उन्हें बाद में इस शर्त पर जमानत पर रिहा कर दिया गया कि वह आठ फरवरी को अदालत के समक्ष पेश होंगे।पुलिस के मुताबिक, इस मामले में 29 जनवरी को केस दर्ज किया गया था, लेकिन नोटिस के बावजूद वह पेश नहीं हुए, लिहाजा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बाबू ने इंटरनेट मीडिया के जरिये लोगों से हलाल प्रमाणन का बहिष्कार करने का आह्वान किया था।

पिछले महीने हिंदू ऐक्य वेदी के एक समूह ने एक बेकरी मालिक को एक विज्ञापन देने पर कथित रूप से धमकाया था। विज्ञापन में लिखा था कि यहां हलाल फूड उपलब्ध है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि इस्लामी कट्टरपंथियों को खुश करने के लिए पुलिस ने केस दर्ज किया है। उन्होंने सवाल किया कि क्या केरल इस्लामिक देश बन गया है जो हलाल फूड पर कोई राय व्यक्त करने पर प्रतिबंध लगा रहा है।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ