‘प्रियंका गांधी के गाल जैसी सड़क बनाने का किया वादा’, रमेश बिधूड़ी के बयान पर भर कांग्रेस का पलटवार

दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। बीजेपी नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का विवादास्पद बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बयान में बिधूड़ी कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बनाने का वादा कर रहे है। रमेश विधूड़ी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं।

रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू यादव जी ने हेमा मालिनी के गाल की तरह सड़कें बनाने का वादा किया, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकें। लेकिन वह प्रियंका गांधी जैसी सड़के बनाने का वादा पूरा करेंगे। इस बयान को लेकर कांग्रसे ने विरोध किया है तो जवाब में बिधूड़ी ने कहा (कांग्रेस) को दर्द हुआ है तो हेमा जी हीरोइन हैं और फिल्मों के माध्यम से देश का नाम रोशन किया है। लेकिन उनको लेकर ऐसा बयान दिया तब कांग्रेस ने कुछ नहीं बोला था। लालू जी आज कांग्रेस के साथ है तो उनको इस बयान से दर्द हो रहा है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पहली लिस्ट जारी कर दी है और लिस्ट में 29 नाम हैं। केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा चुनाव लड़ेंगे। कालकाजी से CM आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा गया है। इस सीट पर कांग्रेस ने अलका लांबा को मौका दिया है।

Leave a Comment