इंदौर-5 विधानसभा पिछली बार कांग्रेस मात्र 1132 वोट से हार गई थी। शहर की सबसे बड़ी इस विधानसभा को जीतने के लिए प्रियंका गांधी कांग्रेसियों को एकजुट करने सोमवार को इंदौर आ रही हैं। प्रियंका आमसभा को संबोधित करेंगी।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार दोपहर रोबोट चौराहे पर आमसभा को संबोधित करेंगी। सभा में 25 से 30 हजार लोग रहेंगे। प्रियंका सोमवार के अलावा 8 नवंबर को भी इंदौर आ रही हैं। पिछली बार इंदौर-5 हम 1132 वोट से हारे थे। बहुत अच्छा प्रभाव है उनका। कांग्रेस के सभी विधानसभाओं के प्रत्याशी सभा में उपस्थित रहेंगे
स्वप्निल कोठारी इंदौर-5 से टिकट के प्रबल दावेदार थे। सत्यनारायण पटेल और कोठारी के नाम पर अंतिम समय तक पार्टी ने विचार किया। यहां के प्रत्याशी की घोषणा कांग्रेस ने होल्ड भी कर दी थी लेकिन बाद में पार्टी ने पटेल के नाम पर मुहर लगा दी। उसके बाद कोठारी ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट की और साथियों को धन्यवाद दिया लेकिन उनकी पटेल के चुनावी जनसंपर्क में सक्रियता नजर नहीं आई।
वहीं इंदौर-3 विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी दीपक पिंटू जोशी के चुनाव कार्यालय में कोठारी मौजूद दिखे और अपने संबोधन के दौरान उन्होंने नारा भी दिया। कहा- भले को जिताने में भलाई है…। तब से राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि पटेल को जिताने के लिए अभी तक कोठारी की सक्रियता नहीं दिखी।
चड्ढा ने कहा कि “स्वप्निल कोठारी और पिंटू जोशी एक-साथ पढ़े हैं और दोनों अच्छे दोस्त है। प्रियंका गांधी वाड्रा की सभा में सभी साथ दिखाई देंगे।