उत्तर प्रदेश के बरेली से लॉकडाउन के बीच एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां पलायन करने वाले कुछ गरीब मजदूरों को बस से उतारकर उन पर केमिकल का छिड़काव किया गया. इस केमिकल का इस्तेमाल कोरोनावायरस के असर को खत्म करने के लिए सड़कों और दीवारों पर किया जाता है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद अब प्रियंका गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक योगी सरकार पर हमलावर हो चुके हैं.
शहर छोड़ने पर मजबूर लोग
देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद गरीब दिहाड़ी मजदूर शहर छोड़ने पर मजबूर हैं. इन लोगों का कहना है कि अब न उनके पास कोई रोजगार है और न ही किराया चुकाने के पैसे हैं. इसीलिए अब वो अपने गांव की ओर निकल पड़े हैं. लेकिन कहीं इन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है तो कहीं से ऐसे केमिकल डालने की खबरें सामने आ रही हैं.
केमिकल डालने की इस घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर योगी सरकार को निशाने पर लिया. प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा,प्रियंका गांधी”यूपी सरकार से गुजारिश है कि हम सब मिलकर इस आपदा के खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन कृपा करके ऐसे अमानवीय काम मत करिए. मजदूरों ने पहले से ही बहुत दुख झेल लिए हैं. उनको केमिकल डालकर इस तरह नहलाइए मत. इससे उनका बचाव नहीं होगा बल्कि उनकी सेहत के लिए और खतरे पैदा हो जाएंगे.’