प्रमुख सचिव ने जारी किया आदेश, हटाए गए उच्च शिक्षा निदेशक

राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमित भारद्वाज को निदेशक पद से हटा दिया है। मंगलवार को आदेश जारी करके उन्हें उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद से सम्बद्ध कर दिया गया हैं।
उनके स्थान पर शासन में संयुक्त सचिव ब्रह्मदेव को उच्च शिक्षा निदशक बनाया हैं। उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डा. सुधीर एम बोबडे की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उच्च शिक्षा विभाग में डा.अमित भारद्वाज के बाद ब्रह्मदेव सबसे वरिष्ठतम अधिकारी हैं, लिहाजा उन्हें निदेशक का कार्यभार दिया जाता हैं।