प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के चित्रकूट आएंगे। वे यहां करीब सवा दो घंटे तक रहेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इन कार्यक्रमों में राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे।
पीएम मोदी शुक्रवार दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर विशेष विमान से चित्रकूट पहुंचेंगे। रघुवीर मंदिर में पूजन-अर्चन करने के बाद वे सद्गुरु संघ सेवा ट्रस्ट की प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। मोदी श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय के पुस्तकालय जाएंगे और फिर सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा संचालित जानकीकुण्ड अस्पताल परिसर स्थित अरविंद भाई मफतलाल के समाधि स्थल पहुंचकर उनकी 100वीं जयंती के मौके पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। वे नए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन भी करेंगे।
प्रधानमंत्री दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर विद्या धाम जानकीकुण्ड जाएंगे और लोगों को संबोधित करेंगे। 3 बजकर 15 मिनट पर वे कार द्वारा जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज का आशीर्वाद लेने तुलसी पीठ कांच मंदिर पहुंचेंगे। 4 बजे तक तुलसी पीठ में रहेंगे और स्वामी रामभद्राचार्य महाराज की पाणिनि अष्टाध्यायी पर लिखी पुस्तक का विमोचन करेंगे।
शाम 4 बजकर 5 मिनट पर प्रधानमंत्री तुलसी पीठ से हेलीपैड पहुंचेंगे और 4 बजकर 15 मिनट पर खजुराहो एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।