प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मणिपुर वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि सुबह 10.30 बजे वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मणिपुर वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट के जरिए वर्ष 2024 तक राज्य के हर घर में जल पहुंचाने का लक्ष्य है। प्रोजेक्ट की लागत लगभग 3 हजार करोड़ रुपये है। इस परियोजना के जरिए मणिपुर के 1लाख 42 हजार 7 सौ 49 घरों में घरेलू नल कनेक्शन में जलापूर्ति होगी।केंद्र ने जल जीवन मिशन के तहत मणिपुर को फंड मुहैया कराई है।
इंफाल से इस कार्यक्रम में मणिपुर की गर्वनर नजमा हेपतुल्ला, मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह और उनके कैबिनेट के अन्य सदस्य, सांसद और विधायक इस काय्रक्रम में शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि इस प्रोजेक्ट में आने वाले खर्च का एक हिस्सा न्यू डेवलपमेंट बैंक से कर्ज के तौर पर लिया गया है।
मणिपुर का यह प्रोजेक्ट वर्ष 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को सुरक्षित और पर्याप्त मात्रा में पेयजल मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार के ‘जल जीवन मिशन’ का हिस्सा है। इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार ने मणिपुर को फंड दिया है जिससे 1 लाख 42 हजार 7 सौ 49 घरों व 1 हजार 1 सौ 85 बस्तियों के लिए घरेलू नल कनेक्शन में वाटर सप्लाई आसानी से हो सके।