प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन महीने के भीतर दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा 23 सितंबर को करने जा रहे हैं। ऐसे में इसके कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। यह भी माना जा रहा है कि घोसी उपचुनाव में मिली हार के बाद प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी का दौरा पूर्वांचल की चुनावी जमीन को मजबूत करने के लिए है। वाराणसी के सांसद बनने के बाद से अपन संसदीय क्षेत्र में पीएम मोदी 42वां दौरा करेंगे।
PM मोदी 1420 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। काशी की भूमि पर विशाल जनसभा के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 के रण का आगाज करेंगे। भाजपा पूर्वांचल में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए तैयारियों में जुट गई है। PM मोदी के वाराणसी के तीन महीने के भीतर दूसरे दौरे से यह साफ दिख रहा है कि उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की कमान संभाल ली है और उनका फोकस पूर्वांचल पर होगा।
PM मोदी वाराणसी समेत 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालयों की शुरुआत करेंगे। प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालय के अटल आवासीय विद्यालय में 80 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। इनमें 40 छात्र और 40 छात्राएं शामिल हैं। विद्यालय में भवन और अन्य कर्मकार कल्याण बोर्ड के पंजीकृत श्रमिकों के बच्चे और कोविड-19 के दौरान अपने माता- पिता को खो चुके बच्चों को दाखिला दिया गया है। इस विद्यालय में कक्षा 12 तक शिक्षा निशुल्क दी जाएगी और कक्षा छह से आठ तक के छात्रों को रहने की भी फ्री व्यवस्था कराई गई है।
PM मोदी वाराणसी में बनने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास भी करेंगे। वाराणसी में बनने वाले इस स्टेडियम के लिए प्रदेश सरकार ने वाराणसी के गंजरी में जमीन भी उपलब्ध करा दी है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कर रहा है। शिलान्यास का कार्यक्रम भी उसी की देखरेख में होना है।
बताया जा रहा है कि इस शिलान्यास कार्यक्रम में BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिव जय शाह और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल होंगे। हजार करोड़ की लागत से बन रहे इस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का लाभ सीधे तौर पर पूर्वांचल के युवाओं को मिलेगा।
जुलाई माह में जब प्रधानमंत्री मोदी का यूपी का दौर था तो उसमें पूर्वांचल के दो बड़े शहर शामिल थे। जिसमें PM मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी और सीएम योगी का क्षेत्र गोरखपुर था। जहां पर पीएम मोदी ने हजारों करोड़ की सौगात दी थी। उसके साथ ही पूरे पूर्वांचल को एक बार में ही साध लिया था।