नई दिल्ली, 25 दिसम्बर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर अटल भूजल योजना लांच की। इस योजना का उद्देश्य देश में सामुदायिक भागीदारी के जरिए भूजल प्रबंधन में सुधार लाना है।
अटल भूजल योजना सबसे पहले गुजराज, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में लागू होगी।
प्रधानमंत्री इस मौके पर स्टार्टअप्स से आग्रह किया कि वे ऐसी प्रौद्योगिकी लाएं, जिससे हमारी विभिन्न जरूरतों में पानी का कम से कम इस्तेमाल सुनिश्चित हो सके।
मोदी ने इसके साथ ही प्रत्येक गांव से आग्रह किया कि वे एक जल कार्ययोजना बनाएं और एक जल कोष का सृजन भी करें।