प्रधानमंत्री देउबा को नेपाल कांग्रेस के अध्यक्ष के चुनाव में मिली जीत

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष के चुनाव में जीत मिली है। मंगलवार रात साढ़े नौ बजे संपन्न हुए दूसरे चरण के मतदान में कुल 4,564 वोट डाले गए, देर रात तक मतगणना शुरू होने के बाद बुधवार सुबह नतीजों का एलान किया गया।

चुनाव आयोग (Election Committee) के अनुसार, प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के खाते में 2,733 वोट पड़े वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी शशांक कोइराला (Shashank Koirala) को 1,855 वोट वहीं 35 वोट रद किए गए।
बता दें कि प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा समेत पांच उम्मीदवारों में से किसी को भी डाले गए कुल मतों का 50 फीसद से अधिक नहीं मिलने के बाद नेपाली कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए मंगलवार को दूसरी बार मतदान किया।

75 वर्षीय प्रधानमंत्री देउबा की पार्टी के अध्यक्ष पद की दावेदारी को पांच अन्य उम्मीदवारों द्वारा चुनौती दी गई। इनमें 1990 के पीपुल्स मूवमेंट के सुप्रीम कमांडर गणेश मान सिंह के बेटे प्रकाश मान सिंह, पूर्व उप प्रधानमंत्री बिमलेंद्र निधि और सांसद शेखर कोइराला शामिल थे।
नेपाली कांग्रेस के 14वें आम सम्मेलन का उद्घाटन शुक्रवार को राजधानी के भृकुटी मंडप में हुआ, जो सत्तारूढ़ दल द्वारा 134 सदस्यीय केंद्रीय कार्य समिति और पार्टी अध्यक्ष सहित 13 पदाधिकारियों का चुनाव करने के लिए बुलाई गई एक बहुप्रतीक्षित चार दिवसीय बैठक थी। पार्टी के नियमों के मुताबिक, पार्टी का अध्यक्ष बनने के लिए उम्मीदवार को 50 फीसद से अधिक मत प्राप्त करने होते हैं। यदि ऐसा नहीं होता है तो पहले और दूसरे चरण के मतदान में सर्वाधिक वोट पाने वाले उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होता है।