प्राथमिक: विद्यालय में नारी शक्ति क्लब की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पीलीभीत: पूरनपुर गांव कल्यानपुर के प्राथमिक स्कूल में नारी शक्ति क्लब की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं और बेटियों को जागरूक किया गया। इस मौके पर बच्चों ने कार्यक्रम पेश कर बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का संदेश दिया। कार्यक्रम में महिलाओं को शाल ओढ़ाकर और बच्चों को पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाध्यापिका सुगंध अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों के स्वागत के साथ मिशन शक्ति की महत्ता के बारे में बताया। कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष अर्चना सिंघल ने प्रदेश सरकार की भाग्यलक्ष्मी योजना और महिला सहायता सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। सचिव भावना अग्रवाल, प्रभा गुप्ता ने महिलाओं को मास्क बनाने की विधि बताई। सविता खंडेलवाल ने कोबिड19 टीकाकरण को लेकर महिलाओं को जागरूक किया। चाइल्ड हेल्पलाइन की शांति देवी ने बच्चों को सहायता और सुरक्षा के बारे में बताया। क्लब की मोनिका होड़ा, मीरा गुप्ता, सुगंध अग्रवाल, अंजलि गुप्ता, मंजरी, दीपिका और संगीता ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर बेटियों को कापी, पेंसिल, कलर और स्कूल की रसोईयों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। क्लब के सदस्यों ने पूरे गांव में घूमकर महिलाओं और बेटियों को मास्क भी बांटे।
रिपोर्ट रामनिवास कुशवाह