महाराणा प्रताप के जयंती पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेसवार्ता!

प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी महाराणा प्रताप की सबसे बड़ी प्रतिमा रिवर फ्रंट पर लगाएगी, जिसमें महाराणा प्रताप के हाथ में सोने की तलवार होगी। अखिलेश ने यह भी कहा कि भविष्य में आज के दिन को दो दिन का अवकाश घोषित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही, उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनके एजेंडे में कभी भी नौकरी का मुद्दा नहीं रहा।अखिलेश ने यह भी कहा कि करणी सेना टेम्परेरी थी, असली सेना तो भारतीय सेना है।

Leave a Comment