डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल के 27वें स्थापना दिवस में शामिल होंगी राष्ट्रपति, द्रोपदी मुर्मू सोमवार और मंगलवार को लखनऊ में रहेंगी

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सोमवार और मंगलवार को लखनऊ में रहेंगी। उनके इस कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। वहीं दो दिन के लिए राष्ट्रपति के शहर में होने के चलते 11 दिसंबर की सुबह 10 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक और 12 दिसंबर की सुबह आठ बजे तक कार्यक्रम समाप्ति तक वाहनों का डायवर्जन लागू रहेगा।
राष्ट्रपति सोमवार को डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल के 27वें स्थापना दिवस में शामिल होंगी। मंगलवार को वह ट्रिपलआईटी (IIIT) के दूसरे दीक्षांत समारोह में जाएंगी। दोनों जगह ड्रोन पर प्रतिबंध रहेगा।
सुरक्षा को देखते हुए 10 एसपी समेत 2129 पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। जेसीपी एलओ उपेंद्र अग्रवाल ने बताया, सुरक्षा के लिए 10 पुलिस अधीक्षक, 16 अपर पुलिस अधीक्षक, 34 पुलिस उपाधीक्षक, 46 प्रभारी निरीक्षक, 46 आतरिक्त निरीक्षक, 465 उपनिरीक्षक, 48 महिला उपनिरीक्षक, 340 मुख्य आरक्षी, 1170 आरक्षी और 6 कम्पनी पीएसी लगाई गई है।
यातायात के लिए 12 टीआई, 120 टीएसआई, 150 मुख्य आरक्षी यातायात और 350 आरक्षी तैनात रहेंगे।
11 दिसंबर को इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन
अमौसी वीआईपी मोड़ से आने वाले वाहन अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से अमौसी वीआईपी गेट की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से दाहिने इंटर नेशनल/डोमेस्टिक होकर जा सकेंगे।
शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से शहीद पथ पर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पुरानी चुंगी तिराहा, पिकेडली तिराहा, बाराबिरवा चौराहा होकर जाएगा।
रायबरेली रोड तेलीबाग चौराहा की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात शहीद पथ पर नहीं जा सकेगा। यह यातायात तेलीबाग चौराहा/पीजीआई तिराहा, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा होते हुए जाएगा।
सुल्तानपुर रोड से आने वाला सामान्य यातायात शहीद पथ पर नहीं जा सकेगा। यह यातायात अर्जुनगंज बाजार, कैंट होकर जाएगा।
पिकप पुल तिराहा से आने वाला सामान्य यातायात विजयीपुर अंडरपास/ कठौता चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा। यह यातायात पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए जाएगा।
चिनहट तिराहा की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात कठौता चौराहा/तखवा चौराहा की तरफ नहीं जाएगा। यह यातायात चिनहट तिराहे से सीधे न्यू हाईकोर्ट मोड़/पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए जाएगा।
कमता तिराहे से शहीद पथ पर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात न्यू हाईकोर्ट मोड़, पॉलिटेक्निक चौराहा होकर जाएगा।
हनीमैन चौराहा से तखवा तिराहे की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात हुसड़िया चौराहा/सहारा हास्पिटल तिराहा होते हुए जाएगा।
बन्दरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात गोल्फ क्लब चौराहा या लालबत्ती चौराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर जाएगा।
डीएसओ चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पार्क रोड या सिसेण्डी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर नहीं जाएगा।
रोडवेज/सिटी बसो का डायवर्जन व्यवस्था
शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से रोडवेज सिटी बसे शहीद पथ होते हुये रमाबाई अम्बेडकर मैदान, अहिमामऊ शहीद पथ की जगह बाराबिरवा चौराहा होकर जाएंगी।
उतरेठिया शहीद पथ पुल चौराहे से रोडवेज/सिटी बसे उतरेठिया चौराहा से शहीद पथ पर नहीं चलेंगी। यह वाहन पीजीआई तिराहा अथवा तेलीबाग पुल चौराहा होकर जाएंगे।
सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले रोडवेज / सिटी बसे अहिमामऊ चौराहा से शहीद पथ पर नहीं जा सकेंगी, बल्कि कैण्ट होकर जाएंगी।
कमता शहीद पथ तिराहे से बसे शहीद पथ होकर नहीं जा सकेंगी। यह विजयीपुर अण्डरपास, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समतामूलक चौराहा होते हुए जाएंगे।
चिनहट तिराहा की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें कठौता चौराहा/तखवा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगी, बल्कि चिनहट तिराहे से सीधे न्यू हाईकोर्ट मोड़ पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुए जाएंगी।
हनीमैन चौराहा से तखवा तिराहे की तरफ रोडवेज/सिटी बसे नहीं जा सकेगा, बल्कि हुसड़िया चौराहा होते हुए जाएंगी।
बन्दरियाबाग चौराहे से आने वाले रोडवेज / सिटी बसें राजभवन की ओर नहीं जा सकेंगी, बल्कि लालबत्ती चौराहा या गोल्फ क्लब चौराहा होकर जा सकेंगी।
हजरतगंज चौराहे से आने वाले रोडवेज / सिटी बसें डीएसओ चौराहा, राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि सिकन्दरबाग चौराहा या रॉयल होटल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
गाँधी सेतु (1090) चौराहे से रोडवेज/ सिटी बसें गोल्फ क्लब चौराहे की ओर नहीं जाएंगी, बल्कि दैनिक जागरण चौराहा, सिकन्दरबाग चौराहा होकर चलेंगी।
12 दिसंबर यानी मंगलवार के लिए यह व्यवस्था रहेगी लागू
अमौसी वीआईपी मोड़ से आने वाला सामान्य यातायात अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से अमौसी वीआईपी गेट की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से दाहिने इंटर नेशनल/डोमेस्टिक होकर जाएगा।
शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से शहीद पथ पर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पुरानी चुंगी तिराहा, पिकेडली तिराहा, बाराबिरवा चौराहा होते हुए जाएगा।
रायबरेली रोड तेलीबाग चौराहा की तरफ से आने वाले वाहन शहीद पथ पर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन तेलीबाग चौराहा/पीजीआई तिराहा, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा होकर जाएंगे।
सुल्तानपुर रोड से आने वाला सामान्य यातायात शहीद पथ पर नहीं जा सकेगा। यह यातायात अर्जुनगंज बाजार, कैण्ट होकर जाएगा।
पिकप पुल तिराहा से आने वाला सामान्य यातायात इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा। यह यातायात पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए जाएगा।
न्यू हाई कोर्ट मोड़ की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए जाएगा।
कमता तिराहे से शहीद पथ पर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। यह यातायात न्यू हाईकोर्ट मोड़, पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए जाएगा।
बन्दरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जाएगा। इधर जाने वाले वाहन गोल्फ क्लब चौराहा या लालबत्ती चौराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर जाएंगे।
डीएसओ चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात पार्क रोड या सिसेंडी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर जा सकेगा।
मंगलवार को इधर रहेगा रोडवेज/सिटी बसों का डायवर्जन
शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से रोडवेज/सिटी बसे शहीद पथ होते हुये रमाबाई अम्बेडकर मैदान, अहिमामऊ शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेंगी। यह वाहन बाराबिरवा चौराहा होकर चलेंगे।
उतरेठिया शहीद पथ पुल चौराहे से रोडवेज/सिटी बसे उतरेठिया चौराहा से शहीद पथ पर नहीं सकेंगी, बल्कि पीजीआई तिराहा अथवा तेलीबाग पुल चौराहा होकर चलेंगी।
सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले रोडवेज / सिटी बसे अहिमामऊ चौराहा से शहीद पथ पर नहीं जा सकेंगी, बल्कि कैण्ट होकर जा सकेंगी।
कमता शहीद पथ तिराहे से बसे शहीद पथ होकर नहीं जा सकेंगी, बल्कि विजयीपुर अंडरपास, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समतामूलक चौराहा होते चलेंगी।
न्यू हाई कोर्ट मोड़ की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगी, बल्कि पॉलीटेक्निक चौराहा होते जाएंगी।
बन्दरियाबाग चौराहे से आने वाले रोडवेज / सिटी बसें राजभवन की ओर नहीं जाएंगी, बल्कि लालबत्ती चौराहा या गोल्फ क्लब चौराहा होकर जाएंगी।
हजरतगंज चौराहे से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें डीएसओ चौराहा, राजभवन की ओर नहीं जाएंगी। यह सिकन्दरबाग चौराहा या रॉयल होटल चौराहा होकर जाएंगी।
गाँधी सेतु (1090) चौराहे से रोडवेज सिटी बसें गोल्फ क्लब चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगी। दैनिक जागरण चौराहा, सिकन्दरबाग चौराहा होकर चलेंगी।
आपात स्थित में यहां करें फोन
आपात स्थित में प्रतिबंधित मार्ग पर एम्बुलेंस, ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय पुलिस के द्वारा वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान जा सकेंगे। इस बीच ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा होने पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम नम्बर-9454405155 पर फोन कर सहायता मांगी जा सकती है।