राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बेनिन, गाम्बिया और गिनी की राजकीय यात्राओं के लिए रवाना हो गए हैं। इन तीन देशों में भारत के किसी भी राष्ट्रपति की पहली यात्रा है।
राष्ट्रपति की इस यात्रा में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग राज्य मंत्री प्रताप चंद्र षडंगी साथ रहेंगे। राष्ट्रपति बेनिन के कोनोनाऊ में भारतीय समुदाय के लोगों के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। गाम्बिया में बुधवार को राष्ट्रपति कोविंद राजधानी बनजुल में राष्ट्रपति अदामा बैरो के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। उसी दिन राष्ट्रीय असेम्बली के विशेष सत्र को भी संबोधित करेंगे।
अपनी यात्रा के अंतिम चरण में राष्ट्रपति पहली अगस्त को गिनी की राजधानी कोनाक्री पहुंचेंगे। वे दो अगस्त को वहां के राष्ट्रपति के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत करेंगे।