3 दिवसीय गुजरात दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदआज तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रवाना होंगे. राष्ट्रपति भवन की प्रेस रिलीज के मुताबिक राष्ट्रपति 28 अक्टूबर को गुजरात का दौरा करेंगे और 30 अक्टूबर तक वहां रहेंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राष्ट्रपति कोविंद गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के साथ शाम को ‘हाई टी’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. राष्ट्रपति कोविंद 29 अक्टूबर को भावनगर जिले में समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए एक आवास योजना परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति इसके बाद एक निजी हेलीकॉप्टर के जरिए महुवा के लिए अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगे. इस दौरान करीब 11:45 बजे हेलीपैड पर राष्ट्रपति की अगवानी के लिए आध्यात्मिक गुरु मुरारी बापू मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के मुताबिक राष्ट्रपति कोविंद इसके बाद भावनगर जिले के तलगजरदा में मुरारी बापू के आश्रम चित्रकूटधाम जाएंगे.

1000 किफायती आवास का उद्घाटन करेंगे

राष्ट्रपति कोविंद के गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की उपस्थिति में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 1,000 से ज्यादा किफायती आवास का उद्घाटन करने की भी उम्मीद है. साथ ही पांच परिवारों को अपने किफायती आवासों की चाबियां राष्ट्रपति खुद देंगे. इस सप्ताह की शुरुआत में राष्ट्रपति कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में चार देशों के नवनियुक्त राजदूतों को बधाई दी थी.

राष्ट्रपति ने राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किए

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को चार देशों लक्जमबर्ग, स्लोवानिया, इजराइल और मिस्र के नए राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किये. विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन चार देशों के राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किये. कोविड-19 महामारी के बाद शीर्ष राजनयिकों द्वारा स्वयं उपस्थित होकर अपना परिचय पत्र पेश करने का यह पहला कार्यक्रम था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को परिचय पत्र पेश करने वालों में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन, लक्जमबर्ग की राजदूत पेगी फ्रेंटजेन, स्लोवानिया की राजदूत मटेजा वोदेब घोष और मिस्र के राजदूत वायेल मोहम्मद अवाद हामिद शामिल हैं.