तालिबान को प्रतिबंधित संगठनों की सूची से हटाने की संभावना पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बयान से आतंकी संगठन खुश नजर आ रहा है। रूसी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, राष्ट्रपति ने इंटरनेशनल वल्दई क्लब की बैठक के दौरान तालिबान को आतंकी संगठनों की सूची से बाहर निकालने की संभावना जताई थी। हालांकि, उन्होंने जोर दिया था कि यह काम संयुक्त राष्ट्र के स्तर पर होना चाहिए।
देश का सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ना सुनिश्चित करेगा तालिबान
इस पर अफगान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल कहार बाल्खी ने कहा है, इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान सरकार पुतिन के बयान का स्वागत करती है। प्रवक्ता ने ट्वीट किया, अफगानिस्तान में युद्ध का अध्याय अब खत्म हो गया है। लिहाजा, दुनिया के दूसरे मुल्क हमारे प्रति नजरिये और संबंधों में सकारात्मक बदलाव लाएं। तालिबान विश्व बिरादरी से सकारात्मक संबंध बनाने का इच्छुक है, जो पारस्परिक संबंधों पर आधारित होगा।
बता दें, रूस कह चुका है कि वह तालिबान को आतंकी संगठनों की फेहरिस्त से हटाने पर विचार कर रहा है। पुतिन का कहना है, हम सब मानते हैं कि अब अफगानिस्तान पर तालिबान का नियंत्रण है और वह देश का सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ना सुनिश्चित करेंगे।