राष्ट्रपति जो बाइडेन गर्भपात को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे करेंगें देश को सम्बोधित

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन सुप्रीम कोर्ट की ओर से गर्भपात के लिए संवैधानिक सुरक्षा को खत्म करने के बाद शुक्रवार को व्हाइट हाउस से देश को संबोधित करेंगे। अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने कई साल पहले रो बनाम वेड मामले में दिए गए फैसले को पलटते हुए गर्भपात के लिए संवैधानिक संरक्षण को समाप्त कर दिया है।
शुक्रवार को हुए इस घटनाक्रम से लगभग आधे राज्यों में गर्भपात पर प्रतिबंध लगने की उम्मीद है। यह निर्णय कुछ साल पहले तक अकल्पनीय था। सुप्रीम कोर्ट का फैसला गर्भपात विरोधियों के दशकों के प्रयासों को सफल बनाने वाला है। बाइडेन स्थानीय समयानुसार दोपहर साढ़े 12 बजे के बाद अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बारे में अपनी बात रखेंगे।
न्यायमूर्ति सैमुअल अलिटो की एक मसौदा राय के आश्चर्यजनक ढंग से लीक होने के एक महीने से अधिक समय बाद यह फैसला आया है। अब बाइडन की योजनाओं को राजनीति और नीति के लिहाज से परखा जाएगा। फैसला सुनाए जाने के बाद उच्चतम न्यायालय के बाहर बड़ी संख्या में गर्भपात समर्थक एकत्र हो गए।