17 सेकंड में बियर की पूरी बोतल गटक गए राष्ट्रपति,हो रही तीखी आलोचना

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह क्लब में खिलाड़ियों के साथ बियर पीते नजर आ रहे हैं. क्लब में मौजूद लोगों के साथ वह बियर पीते हुए चीयर कर रहे हैं. राष्ट्रपति के इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की बहस छिड़ गई है. इस बात को लेकर उनकी तीखी आलोचना हो रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि राष्ट्रपति टोलोज रग्बी टीम के साथ ड्रेसिंग रूम में पहुंचे हैं. इस दौरान ही वह खिलाड़ियों के साथ मात्र 17 सेकंड में बियर की पूरी बोतल खत्म कर देते हैं. फ्रांस की एक सांसद ने इसे राजनैतिक नेतृत्व द्वारा मर्दानगी का भौंडा प्रदर्शन बताते हुए उनकी आलोचना की. विपक्षी दलों ने उन पर नशे का प्रचार करने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां की तीखी आलोचना हो रही है. उनके इस वायरल वीडियो पर कुछ लोगों का कहना है कि राष्ट्रपति एक रोल मॉडल होते हैं. उन्हें देश के लोगों के सामने एक उदाहरण पेश करना चाहिए. अपने देश के नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के बजाय वह खानपान की गलत आदतों का बढ़ावा दे रहे हैं.