किसान आंदोलन को और मजबूत करने की तैयारी कुछ इस तरह

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकते हैं. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार टिकैत उनसे किसान आंदोलन की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर सकते हैं. बता दें केंद्र द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानूनों के विरोधी में किसान बीते साल 26 नवंबर से ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलनरत बैठे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) की नेता ममता बनर्जी को उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई भी देंगे. उन्होंने चुनाव से पहले बंगाल का दौरा किया था और टीएमसी के लिए प्रचार किया था.

किसान केंद्र द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानूनों- कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020,कृषि (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत अश्वासन और कृषि सेवा करार विधेयक, 2020 और आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक, 2020 के खिलाफ आंदोलनरत हैं.