उदयपुर के लीला पैलेस में राघव-परिणीति की शादी की तैयारियां पूरी, 100 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए

आप सांसद राघव चड्‌ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उदयपुर के लीला पैलेस में इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। राघव चड्‌ढा और परिणीति चोपड़ा शुक्रवार सुबह उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे।
बताया जा रहा है कि इन दोनों कपल्स के साथ साथ उनके फैमिली मेंबर और फ्रेंड्स भी साथ होंगे। इस शाही शादी में मेहमानों की लिस्ट से लेकर पूरी तैयारियों को काफी सीक्रेट रखा गया है और खास तौर पर 100 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए हैं।
दरअसल, होटल लीला पैलेस पिछोला झील के बीच बना है। ऐसे में झील के बीच में भी चार से पांच बोट पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहेंगे। इन होटल की जेटी (बोट पर पहुंचने तक बना प्लेटफॉर्म) पर भी स्पेशल सिक्योरिटी को तैनात किया गया है।
होटल सूत्रों के अनुसार इस शाही शादी की तैयारियों के साथ इवेंट के फोटो और वीडियो बाहर नहीं जाएं, इसके लिए खास तैयारी की गई है। होटल में एंट्री करने वालों के मोबाइल कैमरे पर ब्लू कलर का टेप चिपकाया जाएगा ताकि वे शादी-समारोह में किसी तरह की वीडियो-फोटो न खींच सकें।
इस ब्लू टेप की खास बात ये है कि मोबाइल कैमरे पर एक बार ब्लू टेप लगने के बाद अगर उसे कोई हटाता है तो टेप पर एक एरो का सिंबल नजर आएगा। इससे सिक्योरिटी द्वारा चैक करने पर ये पता लग सकेगा कि कैमरा यूज करने के लिए टेप को हटाया गया है
ये बंदिश विशेष रूप से होटल स्टाफ के साथ-साथ टेंट, डेकोरेशन, साउंड सिस्टम, खाना बनाने वाले शेफ आदि पर लागू होगी। बताया जा रहा है कि तीन दिन तक इन होटल के स्टाफ समेत अन्य कर्मचारी बाहर भी नहीं जा पाएंगे।परिणीति चोपड़ा को दुल्हन के रूप सजाने के लिए मेकअप आर्टिस्ट और मेहंदी लगाने वाली टीम दिल्ली से जाएगी। साथ ही करीब 12 से ज्यादा प्राइवेट फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर भी शादी के यादगार पलों को कैमरे में कैद करेंगे
होटल की जेटी से लेकर होटल के अंदर तक डेकोरेशन शुरू कर दिया गया है। होटल की प्राइवेट जेटी पर पर भी वेलकम गेट बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि इस शादी की प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए एग्रीमेंट भी हुआ है। ऐसे में होटल के पूरे सिक्योरिटी सिस्टम को भी बदल दिया है। होटल में स्टाफ के अलावा कोई दूसरा यदि आता है तो उसकी पूरी स्कैनिंग की जाएगी।
सड़क मार्ग से होटल तक पहुंचने वाले रास्ते से इन लोगों की एंट्री होगी। इसके बाद संबंधित इवेंट कंपनी या फिर जिससे वह मिलने आ रहा है, उस तक मैसेज पहुंचाया जा रहा है। यदि वह ओके करते हैं तो ही एंट्री दी जाती है। लेकिन, इसके लिए भी उसे अपना आईडी देना होगा।
सिक्योरिटी का इतना ध्यान रखा जा रहा है कि होटल के स्टाफ या कर्मचारी को भी बिना कार्ड के एंट्री नहीं दी जा रही है। इन सभी के कार्ड के साथ एक यूनिक नंबर जारी किया गया है। इसे स्कैन करने के बाद ही होटल में एंट्री दी जा रही है।
इस रॉयल वेडिंग में शामिल होने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान के अलावा देश के अन्य राजनेता होंगे। दिल्ली व पंजाब के सीएम 23 सितंबर शनिवार की शाम उदयपुर पहुंचेंगे। इसके अलावा परिणीति चोपड़ा की बड़ी बहन अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस के अलावा बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं।
बताया जा रहा है कि इस शादी में करण जौहर, टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी शनिवार को उदयपुर आएंगे।
होटल लीला पैलेस में जाने के लिए दूधतलाई के वहां जेटी लगी है। इस जेटी के जरिए ही होटल के गेस्ट पहुंचते हैं। 23 व 24 को पूरी लीला होटल पूरी शादी के लिए ही बुक है और उसमें अलग-अलग जेटी से भी जाने की व्यवस्था की गई है।
बताया जा रहा है कि परिणीति व राघव की सिक्योरिटी को देखते हुए उदयविलास और सिटी पैलेस की जेटी से भी जा सकते हैं। क्योंकि यहां पब्लिक मूवमेंट न के बराबर है।
पुलिस ने भी शहर में सुरक्षा की दृष्टि से 15 जगह नाकेबंदी पाइंट बनाए हैं। वहां पर सुरक्षा को लेकर पूरी निगरानी रखी जाएगी। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक परिणीति व अन्य गेस्ट के लिए सिक्योरिटी के विशेष इंतजाम किए गए हैं। एयरपोर्ट पर पुलिस व एक्स्ट्रा फोर्स के अलावा प्राइवेट गार्ड भी तैनात रहेंगे।
राघव-परिणीति ने शादी के लिए क्यों चुना उदयपुर का होटल?:जहां चूड़ा रस्म उसका किराया 10 लाख; कांच से बना डाइनिंग एरिया, 8 तरह के सुई
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्‌ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा शादी करने जा रहे हैं। दोनों ने शादी के लिए दुनिया के टॉप थ्री फाइव स्टार होटल्स में से एक उदयपुर के होटल द लीला पैलेस को चुना है।