सोल्जर की शूटिंग छोड़ एग्जाम देने चली गईं थीं प्रीति जिंटा, फिल्म के 24 साल पूरा होने पर शेयर किया नोट

प्रीति जिंटा ने अपनी फिल्म सोल्जर के 24 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट लिखा है। प्रीति ने फिल्म से जुड़े मेकर्स और एक्टर्स का शुक्रिया अदा किया है। प्रीति ने इस दौरान उस वाकया को भी याद किया जब वो फिल्म का क्लाइमेक्स शूट होने से पहले एक सप्ताह की छुट्टी लेकर अपना साइकोलॉजी का पेपर देने चली गईं थीं।
प्रीति जिंटा ने 1998 में रिलीज हुई उनकी फिल्म सोल्जर के 24 साल पूरे होने पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा – “सोल्जर मेरी पहली साइन की गई फिल्म थी। मुझे कन्फ्यूजन थी कि मैं एक ही नाम के दो डायरेक्टर्स से साथ काम करने जा रही हूं। अब्बास और मस्तान भाई का शुक्रिया कि उन्होंने मुझे कभी भी डाउन नहीं फील होने दिया। रमेश जी का भी बहुत शुक्रिया करना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे उस बात के लिए कभी नहीं सुनाया जब मैं क्लाइमेक्स शूट होने के पहले एक सप्ताह की छुट्टी लेकर अपना साइकोलॉजी का एग्जाम देने चली गई थी।
प्रीति ने एक्टर बॉबी देओल का भी आभार जताते हुए लिखा – मेरा हमेशा साथ देने के लिए और मुझे फिल्म में मौका देने के लिए थैंक यू बॉबी। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और राजस्थान शेड्यूल के दौरान खूब सारे एन्जॉयमेंट के लिए फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू का धन्यवाद। सरोज जी मैं आपको हमेशा मिस करुंगी। आपने मुझे हीरोइन बनने में मदद की।
सोल्जर 1998 में रिलीज एक हिट फिल्म थी। इसे अब्बास-मस्तान की जोड़ी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म के लीड रोल में बॉबी देओल और प्रीति जिंटा नजर आए थे। इसके अलावा फिल्म में राखी, फरीदा जलाल, जॉनी लीवर, सुरेश ओबेरॉय और दलीप ताहिल जैसे एक्टर्स भी अहम भूमिका में दिखाई दिए थे। फिल्म के गानें आज भी काफी फेमस हैं।