रायबरेली में गर्भवती महिला की पिटाई से हाथ फ्रैक्चर, गर्भपात की आशंका ?

रायबरेली के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कुबना गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक गर्भवती महिला को उसके देवर (पति के छोटे भाई) ने बुरी तरह पीटा। इस हमले में महिला का हाथ फ्रैक्चर हो गया, और गर्भपात की आशंका जताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़िता के परिजनों के अनुसार, देवर से किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद उसने महिला पर बेरहमी से हमला कर दिया। पिटाई इतनी ज़ोरदार थी कि महिला का हाथ टूट गया और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। गर्भावस्था के कारण उसकी हालत और भी नाज़ुक हो गई। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने गर्भपात का खतरा बताया और उसे तुरंत जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी देवर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। महिला के परिवार वालों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment