आज दिनांकः29.06.2024 को पुलिस महानिदेशक महोदय,उ0प्र0 के परिपत्र संख्या-27/2024 दिनांकःजून 12,2024 एवं अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उ0प्र0 लखनऊ के पत्र संख्याः म0स0प्र0/डी0जी0/व-15/2021 दिनांकःफरवरी 07,2024 एवं पुलिस आयुक्त कमि0 प्रयागराज महोदय के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त अपराध की अध्यक्षता में किशोर न्याय(बालकों की देखरेख एवं संरक्षण)अधि0 2015/आदर्श नियम 2016 एवं सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधि0 2003 (कोटपा एक्ट) से सम्बन्धित कार्यशाला आयोजन किया गया । कार्यशाला में अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, बाल संरक्षण अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से डॉ0 शैलेश कुमार मौर्य, चाइल्ड लाइन, एसजेपीयू, एएचटीयू एवं कमिश्नरेट/जी0आर0पी0/आर0पी0एफ0 के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी मौजूद रहे । कार्याशाला के दौरान निम्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर सम्बन्धित दिशा-निर्देश दिये गये –
1- अपर पुलिस उपायुक्त,अपराध द्वारा बताया गया कि बालक और बालिकाओं को रात्रि में थानों पर न रखा जाये ,रात्रि में बालक और बालिकाओं को थाने में रखना किशोर न्याय(बालकों की देखरेख एवं संरक्षण)अधि0 2015 की धारा 8 (3)(आई) के विरुद्ध है । पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत किसी भी बच्चे को थाने में रखा जाना विधि विरुद्ध है । यदि रात्रि में कोई बच्चा पुलिस को मिलता है तो प्रारूप – 42 (किशोर न्याय अधिनियम) भरकर उसे आश्रय गृहों में रखा जाये और जिन जनपदों में आश्रय गृह उपलब्ध नहीं है, वहां पर वन स्टाप सेन्टर में रखा जाये।
2- बाल भिक्षावृत्ति, बच्चों की गुमशुदगी / अपहरण से सम्बन्धित विगत वर्षों की घटनाओं व प्रभावित क्षेत्रों का सम्यक विश्लेशण करते हुए हाट स्पाट चिन्हित कर विधिक कार्यवाही हेतु बताया गया ।
3- अध्यक्ष बाल कल्याण समिति प्रयागराज द्वारा बताया गया कि देखरेख एवं संरक्षण वाले बच्चों तथा कानून का उल्लंघन करने वाले बच्चों के मामलों में पुलिस द्वारा उसके आयु का प्रमाण पत्र होते हुए भी बिना बोर्ड व समिति के आदेश के आयु की जांच के लिये मेडिकल कराया जाना किशोर न्याय अधि0 2015 की धारा 94 के विरुद्ध है।
4- सुश्री नाजिया नफीस, संचालक अल कौसर सोसाइटी (एनजीओ) द्वारा पॉक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से बताया गया ।
5- मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से डॉ0 शैलेश कुमार मौर्य द्वारा बताया गया कि सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य,उत्पादन,प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम 2003 (COTPA ACT 2003) की धारा 4 तथा 5 के बारे में बताया गया । साथ ही यह भी बताया गया कि अगर कोई व्यक्ति किसी बच्चे को धूम्रपान करने को देता है या बिक्री करवाता है तो यह किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण ) अधि0 2015 की धारा 77, 78 में अपराध है ऐसा करने वाले को 07 वर्ष तक का कारावास व रुपये 1 लाख के जुर्माने से दण्डित किये जाने का प्रावधान है।
6- प्रभारी एसजेपीयू( स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट) द्वारा किशोर न्याय अधि0 2015 के बारे में उपस्थित बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों को विस्तार पूर्वक बताया गया।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858