मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा गुरूवार को प्रदेश के समस्त उचित दर विक्रेताओं को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाए जाने के उद्ेदश्य से उनका लाभांश बढ़ाए जाने तथा उन्हें सी0एस0सी0 के रूप में विकसित किए जाने हेतु योजना का शुभारम्भ किया गया, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्टेªट परिसर स्थित संगम सभागार में किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने सम्बोधन में उचित दर विक्रेताओं का लाभांश 70/-रू0 प्रति कुंटल से बढ़ाकर 90/- प्रति कुंटल किए जाने की घोषणा की गयी साथ ही प्रदेश के उचित दर दुकानों को जन सुविधा केन्द्र के रूप मंे विकसित किए जाने हेतु योजना का शुभारम्भ किया गया एवं इस सम्बन्ध में राज्य सरकार तथा सी0एस0सी0 ई-गवर्नेन्स सर्विस इण्डिया लि0 के मध्य मेमोरैण्डम ऑफ अन्डरस्टैन्डिंग पर हस्ताक्षर भी किए गए।
इस अवसर पर संगम सभागार परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मा0 महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता ‘‘नंदी’’ जी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा कोटेदारों को आगे बढ़ाने तथा लाभांश बढ़ाने का कार्य बहुत ही सराहनीय है। कोटेदार भाईयों के द्वारा कोविड में राशन वितरण का कार्य बहुत ही मजबूती के साथ किया गया। सीएससी से जोड़ने के बाद आप लोगो के द्वारा पेंशन, बच्चों का एडमिशन सहित अन्य कार्य भी किए जा सकते है। मा0 विधायक फाफामऊ श्री विक्रमाजीत मौर्य ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा उचित दर विक्रेताओं को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाए जाने के उद्ेदश्य से उनका लाभांश बढ़ाए जाने तथा उन्हें सी0एस0सी0 के रूप में विकसित किए जाने हेतु शुरू की गयी यह योजना कोटेदारों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने कहा कि आप लोगो के द्वारा कोविड काल में जो जिम्मेदारी के साथ कार्य किया गया है, उसके लिए आप सभी लोग अभिनंदन के पात्र है। जिलाधिकारी ने कहा कि आज एक बहुत बड़ी शुरूआत होने जा रही है। आप लोगो के द्वारा बायोमैट्रिक मशीन के माध्यम से राशन वितरण करके पहले से ही तकनीकि का बेहतर रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है और आज जो सीएससी के रूप में एक नई शुरूआत हो रही है, उसमें भी आप लोग निःसंदेह बेहतरीन कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने कोटेदारों को इसके लिए शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्र0) श्री हर्ष देव पाण्डेय जी, प्रयागराज मण्डल के संयुक्त आयुक्त (खाद्य) श्री अमित कुमार मल्ल जी, जिला पूर्ति अधिकारी श्री आनन्द कुमार सिंह समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक एवं जनपद के विभिन्न तहसीलों एवं नगर क्षेत्र के प्रखण्डों के उचित दर विक्रेता उपस्थित रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571074858