प्रयागराज- महाकुम्भ मेला-2025 में स्नान करने आयी 01 महिला के अपने परिजनों से विछड़ने पर थाना सरायइनायत पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विछड़े हुए महिला को परिजनों को सुपुर्द किया गया ।

श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में व श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक-28.01.2025 को थाना सरायइनायत पुलिस टीम द्वारा ड्यूटी के दौरान थाना सरायइनायत क्षेत्रान्तर्गत कान्हा मोटर पार्किंग के पास महाकुम्भ मेला में स्नान करने आयी 01 महिला अपने परिजनों से विछड़कर कान्हा मोटर पार्किंग के पास पहुंच गयी थी । थाना सरायइनायत पुलिस टीम द्वारा शालीनता पूर्वक नाम-पता पूछने पर अपना नाम श्रीमती बउवां प्यारी पांडे पत्नी रामदयाल पांडे निवासी वार्ड नंबर-22 जनकपुर धाम थाना जनकपुर जनपद घमसा नेपाल बताया, जिस पर थाना सरायइनायत पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कन्ट्रोल रूम/खोया पाया केन्द्र, सी0सी0टी0वी0 एवं अन्य तकनीकी माध्यमों का प्रयोग करके उनके परिजनों को खोज कर सकुशल सुपुर्द किया गया । अपने परिवार जन से मिलकर चेहरे खुशी से खिल उठे तथा उनके द्वारा पुलिस के सार्थक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम-

  1. थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  2. उ0नि0 अजीत कुमार गुप्ता, थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  3. हे0मु0 राजकुमार सिंह, थाना सरायइनायत कमिश्ररेट प्रयागराज ।
  4. म0का0 सपना पाण्डेय, थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858