प्रयागराज :राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोगों को मतदाता दिवस की दिलाई गई शपथ

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश दिवस-2023 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन ‘‘निवेश एवं रोजगार’’ पर आधारित प्रदर्शनी के साथ ही कवि सम्मेलन व विविध संस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया

उत्तर प्रदेश दिवस-2023 के दूसरे दिन बुधवार को क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपी पुस्तकालय संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन की ओर से ‘‘निवेश एवं रोजगार’’ पर आधारित प्रदर्शनी, कवि सम्मेलन, विविध संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जिला पंचायत परिसर में किया गया। कार्यक्रमों का शुभारम्भ जीजीआईसी इंटर कालेज, सीएवी कालेज, ज्वाला देवी, जगत तारन कालेज के छात्र एवं छात्राओं द्वारा चित्रकला, भाषण, पेंटिंग आदि कार्यक्रमो से किया गया। कवि सम्मेलन में श्री शैलेन्द्र मधुर, प्रीता बाजपेई, आभा श्रीवास्तव, पी0एन0 सिंह, मनमोहन सिंह तन्हा, नायब बलियावी आदि कवियों ने अपने काव्य पाठ द्धारा यूपी दिवस महोत्सव में एक से बढ़कर एक प्रस्तुती द्वारा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को मतदाता दिवस की शपथ भी दिलायी गयी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उपस्थित लोगो ने आनंद उठाया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जानकारियां प्राप्त की। इस अवसर पर श्री भोला नाथ कनौजिया जिला विकास अधिकारी, श्री चंद्रबली पटेल, श्री गुलाम सरवर पांडुलिपी अधिकारी, श्री राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक श्री हरिशचंद्र दुबे प्राविधिक सहायक, श्री रोशन लाल, श्री अजय मौर्य तथा गणमान्य अतिथिगणों की उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन श्री मो. मोहसिन नूरी क्षेत्रीय अभिलेख अधिकारी द्वारा किया गया।

सुन्दर लाल

जिला चीफ ब्यूरो प्रयागराज

मो0 9792546868