प्रयागराज: ग्राम प्रधानों को दिलाई वर्चुअल शपथ

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद मंगलवार को प्रयागराज के 346 ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई। ब्लॉकों में रिटर्निंग अफसरों ने ग्राम प्रधानों को वर्चुअल शपथ दिलाई। बहरिया के एक गांव के प्रधान शपथ नहीं ले पाए। वहीं करछना में हंगामा हुआ। पहले चरण में बहादुरपुर, बहरिया, चाका, धनुपुर, हंडिया, होलागढ़, जसरा, करछना कौंधियारा, कोरांव, मांडा, मऊआइमा, मेजा, फूलपुर, प्रतापपुर, सैदाबाद, शंकरगढ़, सोरांव, श्रृंग्वेरपुर, सहसो, उरुवा और भगवतपुर विकास खंड के ग्राम प्रधानों ने शपथ ली।

डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव ने बताया कि हत्या के कारण बहरिया के धरमपुर धुरुआ के ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले सके। वहीं करछना विकास खंड के पनासा गांव में शपथ ग्रहण को लेकर विवाद हुआ। गांव में ग्राम प्रधान समेत आठ पंचायत सदस्यों ने शपथ ली।

छह ने शपथ नहीं लिया।