प्रयागराज:लूट और स्नैचिंग करने वाला शातिर अंतर्राज्यीय कटिहार गैंग पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार ICCC व ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत लगाये गये कैमरों से लूट के अनावरण में मिली सफलता,


दिनांक 12.09.2023 को अनिरुद्ध कुमार यादव (एकाउण्ट मैनेजर, जीवन ज्योति हॉस्पिटल प्रयागराज) व प्रहलाद सिंह (एकाउण्ट स्टोर क्लर्क) पंजाब नेशनल बैंक, संगम पैलेस शाखा सिविल लाइन्स से नोट बदलवाने गये थे। नोट बदलवाने के उपरान्त दोनो व्यक्ति 500मीटर दूर स्थित एक अन्य पी0एन0बी लोन बैंक में कागज देने हेतु गये तो वादी अनिरुद्ध कुमार यादव के पी0एन0बी0 लोन बैंक कार्यालय में ऊपर जाने पर दूसरे साथी प्रहलाद सिंह से पी0एन0बी0 लोन बैंक के बाहर सड़क पर मोटरसाइकिल सवार 02 अज्ञात बदमाशो द्वारा 07 लाख रूपयों से भरा बैग लूट लिया गया था। जिसके सम्बंध मे वादी अनिरुद्ध कुमार यादव से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाइन्स में मु0अ0सं0-339/23 धारा 392 भा0द0सं0 बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचनाधीन है। उक्त घटना के अनावरण हेतु थाना सिविल लाइन्स, एस0ओ0जी0 नगर व सर्विलांस सहित कुल 05 पुलिस टीमों का गठन किया गया थ

अनावरण
ICCC के कैमरों से वादी व उसके साथी का बैंक में आना ट्रैस किया गया। इस दौरान ICCC तथा सीसीटीवी से यह देखा गया कि वादी की मोटर साइकिल के पीछे एक संदिग्ध मोटर साइकिल संख्या WB 66 AN 0141 पीछा कर रही थी। इस मोटर साइकिल के साथ घटना के पूर्व एक अन्य मोटर साइकिल संख्या BR 01 DH 6576 भी लगातार साथ –साथ चलते हुए दिखायी दी। घटना के उपरान्त भी यह दोनो मोटर साइकिलें ICCC के कैमरों में भागते हुए दिखायी दी। वादी द्वारा मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों द्वारा घटना कारित करना बताया गया था। परन्तु ICCC के कैमरों से 02 मोटर साइकिल सवार 04 अपराधियों के बारे में जानकारी प्राप्त हुयी।
घटना के अनावरण हेतु लगी टीमों द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत बैंक, आसपास की दुकानों, मोबाइल की दुकानों में लगाये गये सीसीटीवी चेक किये गये तो अपराधियों की स्पष्ट तस्वीरे प्राप्त हुयी। टोल प्लाजा हण्डिया, लालानगर के कैमरों को चेक करने पर दोनो बाइक वाराणसी की तरफ से प्रयागराज की तरफ आते हुए दिखायी दी परन्तु जाते हुए नही दिखायी दी। तत्काल पुलिस की दो टीमें वाराणसी भेंजी गयी। ICCC वाराणसी में दोनो बाइकें 11/12-09-2023 को कैण्ट रेलवे स्टेशन के सामने देखी गयी। जिसके आधार पर टीमों द्वारा वहा के होटल चेक किये गये तो वाराणसी के एक होटल में सभी अभियुक्तों का फर्जी आधार कार्ड पर ठहरना पाया गया।

पुलिस मुठभेड़/गिरफ्तारी का विवरण
दिनांक 17.09.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि कुछ संदिग्ध लुटेरे कुण्डा की तरफ से प्रयागराज की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर विश्वास कर प्रतापगढ़ बार्डर पर चेकिंग लगायी गयी थी।
प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान 02 मोटरसाइकिल( 01 बजाज पल्सर व 01 हॉन्डा शाइन) सवार 04 अज्ञात बदमाशों द्वारा नवाबगंज पुलिस पर हमला कर भागने की सूचना दी गयी। इस सूचना पर कन्ट्रोल रुम द्वारा कमिश्नरेट प्रयागराज के समस्त थानों में चेकिंग हेतु अलर्ट करते हुए घेराबन्दी करायी गयी।
थाना नवाबगंज की पुलिस पर हुये हमले से सम्बंधित बदमाशो की गिरफ्तारी हेतु थाना झूँसी पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र मे उन बाइकों की चेकिंग करायी जा रही थी, जिसके क्रम मे झूँसी पुलिस व बजाज पल्सर सवार 02 बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा अपने बचाव में आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में 01 बदमाश किशन यादव पुत्र रंजीत यादव निवासी नयाटोला रौतारा थाना रौतारा जिला कटिहार, बिहार मुठभेड़ में घायल हुआ तथा 01 बदमाश काशी बंजारा पुत्र यमुना बंजारा निवासी जुराबगंज टोला थाना कोढ़ा जिला कटिहार, बिहार को गिरफ्तार किया गया।
थाना सिविल लाइन्स व एस0ओ0जी0 गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हॉन्डा शाइन सवार 02 बदमाशो की थाना झूँसी क्षेत्रान्तर्गत अन्दावा रेलवे क्रॉसिंग वाले रास्ते पर हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा अपने बचाव में आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में 01 बदमाश नीरज कुमार बंजारा पुत्र यमुना बंजारा निवासी जुराबगंज टोला थाना कोढ़ा जिला कटिहार, बिहार मुठभेड़ में घायल हुआ तथा 01 बदमाश शंकर कुमार यादव पुत्र स्व0 लल्लन यादव निवासी नया टोला रौतारा थाना रौतारा जिला कटिहार, बिहार को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ का विवरण
उक्त गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्तगण नीरज कुमार बंजारा तथा शंकर कुमार यादव से बरामद 70 हजार रूपये, दिनांक 12.09.2023 को थाना सिविल लाइन्स क्षेत्रान्तर्गत मैक्स शोरूम के पास की गयी 7 लाख रूपये की लूट से सम्बंधित है। लूट की शेष धनराशि मे से 5 लाख 50 हजार रूपये अभियुक्त नीरज की पत्नी के बैंक खाते मे तथा 80 हजार रूपये अभियुक्त किशन यादव उपरोक्त की पत्नी के बैंक खाते मे जमा किया गया है।
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 15.09.2023 को जनपद सीतापुर के एस0बी0आई0 मुख्य शाखा के पास मोटर साइकिल सवार व्यक्ति से लूट की घटना कारित की गयी थी। इस लूट की घटना से सम्बन्धित 7 लाख 65 हजार रूपये की नकद धनराशि अभियुक्तगण से बरामद की गयी है।

घटना कारित करने का तरीका (Modus Operandi)
गिरफ्तार अपराधी एक पेशेवर अन्तर्राज्यीय गिरोह है जो लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते हैं। यह लोग चोरी की बाइक से कटिहार से सड़क मार्ग से आकर किसी शहर के होटल में फर्जी पहचान पत्र एवं फर्जी मोबाइल नम्बर देकर रुकते हैं। जिस शहर में रुकते है वहां कोई भी अपराध न करके उस शहर के पास के ही किसी शहर में घटना कारित करते हैं। इनके द्वारा अपनी बाइक को अपने ठहरने वाले स्थान से करीब 2-3 किमी0 दूर रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, अस्पताल या मॉल की पार्किंग में पार्क किया जाता है। जिस शहर में अपराध करना होता है वहां 02 कीपैड मोबाइल खरीदकर उसमें Pre-activated फर्जी सिम का प्रयोग कर आपस में संपर्क रखते है और अपराध करने के बाद सिम व मोबाइल को नष्ट कर देते हैं।
लूट की घटना 02 बाइक पर 02-02 लोगों की टीम के रूप में कारित की जाती है। गिरोह का 01 सदस्य बैंक के अन्दर रेकी कर टारगेट के बारे में अपनी दूसरी टीम को फोन करके सूचित करता है। इनकी दूसरी टीम द्वारा टारगेट किये गये व्यक्ति का पीछा करते हुए सही जगह चुनकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया जाता है। कई बार बैग छीनने के लिये खुजली पाउडर / मिर्ची पाउडर का प्रयोग भी किया जाता है। घटना कारित करने के पश्चात दोनों बाइक सवार अलग-अलग दिशाओं में भागकर पहले से चिह्नित स्थान पर मिलते है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

  1. नीरज कुमार बंजारा पुत्र यमुना बंजारा निवासी जुराबगंज टोला थाना कोढ़ा जिला कटिहार, बिहार
  2. शंकर कुमार यादव पुत्र स्व0 लल्लन यादव निवासी नया टोला रौतारा थाना रौतारा जिला कटिहार, बिहार
  3. किशन यादव पुत्र रंजीत यादव निवासी नया टोला रौतारा थाना रौतारा जिला कटिहार, बिहार
  4. काशी बंजारा पुत्र यमुना बंजारा निवासी जुराबगंज टोला थाना कोढ़ा जिला कटिहार, बिहार

सम्बंधित अभियोग का विवरण
1- मु0अ0सं0-339/23 धारा 392 भा0द0सं0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज
2- मु0अ0सं0-393/2023 धारा-307/411/419/420/467/468/471 भा0द0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना झूंसी, कमिश्नरेट प्रयागराज
3- मु0अ0सं0-394/2023 धारा-307/411/419/420/467/468/471 भा0द0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना झूंसी, कमिश्नरेट प्रयागराज
4- मु0अ0सं0-423/2023 धारा-307 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज, कमिश्नरेट प्रयागराज
5- मु0अ0सं0-558/2023 धारा-392 भा0द0सं0 थाना कोतवाली, जनपद सीतापुर

नोटः- इस गैंग के द्वारा पश्चिम बंगाल, बिहार व असम राज्य में भी लूट की घटनाएं कारित की गयी है। जिनके विस्तृत विवरण के बारें में जानकारी की जा रही है।

बरामदगी का विवरण-

  1. 8 लाख 35 हजार रूपये नकद
  2. 03 देशी अवैध तमंचा .315 बोर
  3. 01 देशी अवैध तमंचा 12 बोर
  4. 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर,
  5. 01 खोखा कारतूस 12 बोर
  6. 02 जिन्दा अवैध कारतूस .315 बोर
  7. 01 खोखा कारतूस .315 बोर
  8. 08 सिम कार्ड
  9. 02 मोटरसाइकिल
  10. 08 आधार कार्ड
  11. 04 पैकेट खुजली पाउडर एवं 04 पैकेट मिर्ची पाउडर
  12. 01 कीपैड मोबाइल फोन

गिरफ्तारी की टीम

  1. निरी0 भानु प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज,
  2. उ0नि0 उपेन्द्र प्रताप सिंह थानाध्यक्ष झूँसी कमिश्नरेट प्रयागराज
  3. उ0नि0 दिनेश सिंह, प्रभारी एस0ओ0जी0 (गंगानगर जोन) कमिश्नरेट प्रयागराज
  4. उ0नि0 अमित कुमार सिंह, थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज
  5. उ0नि0 अरविन्द कुशवाहा, थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज
  6. उ0नि0 योगेन्द्र कुमार सिंह, थाना झूंसी, कमिश्नरेट प्रयागराज
  7. हे0का0 अशोक यादव थाना झूंसी, कमिश्नरेट प्रयागराज
  8. हे0का0 सिद्धार्थ शंकर राय एसओजी गंगानगर
  9. हे0का0 आनन्द सिंह एसओजी गंगानगर
  10. हे0का0 देवेन्द्र सिंह एसओजी गंगानगर
  11. हे0का0 याकूब अहमद एसओजी गंगानगर
  12. हे0का0 धनंजय राय एसओजी गंगानगर
  13. हे0का0 रवीन्द्र यादव एसओजी गंगानगर
  14. का0 अभिषेक सिंह थाना झूंसी, कमिश्नरेट प्रयागराज
  15. का0 मनोज रौतेला थाना झूंसी, कमिश्नरेट प्रयागराज
  16. का0 राघवेन्द्र सिंह थाना झूंसी, कमिश्नरेट प्रयागराज
  17. का0 अनमोल कन्नौजिया थाना सिविल लाइन्स, कमिश्नरेट प्रयागराज
  18. का0 श्याम बहादुर थाना सिविल लाइन्स , कमिश्नरेट प्रयागराज
  19. का0 महेश कुमार सिंह थाना सिविल लाइन्स, कमिश्नरेट प्रयागराज
  20. का0 राम इकबाल एसओजी गंगानगर

प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571574858