महाकुम्भ मेला-2025 में प्रवास करने वाले श्रद्धालुओं, कल्पवासियों एवं अखाड़ों में प्रवास करने वाले साधु-संतों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत उचित दर की दुकानों के माध्यम से मेला हेतु आवंटित आवश्यक वस्तुओं का वितरण एवं घरेलू कुकिंग गैस उपलब्ध कराये जाने हेतु मेला क्षेत्र में कुल 160 उचित दर दुकानों तथा 28 गैस एजेन्सियों की नियुक्ति किया जाना है। अतः जनपद प्रयागराज में कार्यरत समस्त गैस एजेन्सियों एवं उचित दर विक्रेताओं को सूचित किया जाता है कि मेला परिक्षेत्र में कार्य करने हेतु इच्छुक उचित दर विक्रेताओं एवं गैस एजेन्सियों के आवेदन जिला पूर्ति कार्यालय, 114 बिहारीकुटी, लूकरगंज प्रयागराज में दिनांक 03.12.2024 को सायंकाल 05ः00 बजे तक निम्न वर्णित शर्तों के अधीन आमंत्रित किये जाते हैं-
आवेदन हेतु अनिवार्य अर्हतायें एवं शर्ताें का विवरण निम्नवत हैः-
- उचित दर विक्रेता/गैस एजेन्सी मेला परिक्षेत्र के नजदीक निवासित हो।
- उचित दर विक्रेता/गैस एजेन्सी का वितरण, व्यवहार एवं ख्याति अच्छी हो, इस संबंध में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/सेल्स ऑफिसर का प्रमाण पत्र संलग्न हो।
- अपूर्ण, त्रुटिपूर्ण एवं अहस्ताक्षरित आवेदन पत्र स्वीकार/मान्य नहीं होगा। प्राप्त आवेदन-पत्रों की छँटनी किये जाने पर पात्र/अर्ह पाये जाने वाले आवेदनकर्ताओं के मध्य उनकी उपस्थिति में लॉटरी-पद्धति के माध्यम से चयन प्रक्रिया दिनांक 05.12.2024 को समय बजे विकास भवन, प्रयागराज के सभागार कक्ष में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में सम्पन्न होगी।
- उपरोक्त विज्ञप्ति/नियुक्ति के संबंध में समस्त शक्तियां अधोहस्ताक्षरी में निहित होगी तथा उक्त विज्ञप्ति किसी भी समय बिना कारण बताये निरस्त की जा सकती है।
- किसी भी विवाद की स्थिति में वाद का अधिकार क्षेत्र जनपद प्रयागराज के अन्तर्गत होगा।
अतः उपरोक्त शर्तों एवं अर्हताओं को पूर्ण करने वाले इच्छुक उचित दर विक्रेताओं एवं गैस एजेन्सियों के प्रोपराइटरों को सूचित किया जाता है कि वह उक्त के संबंध में आवेदन पत्र एवं विस्तृत जानकारी किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय जिला पूर्ति अधिकारी, प्रयागराज 114 बिहारीकुटी, लूकरगंज से सम्पर्क करते हुए प्राप्त कर सकते हैं। समस्त आवेदन-पत्र रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर दिनांक 03.12.2024 को समय सांयकाल 5.00 बजे तक कार्यालय जिला पूर्ति अधिकारी, प्रयागराज 114 बिहारीकुटी, लूकरगंज में प्राप्त कराये जा सकते हैं। इसके पश्चात् तथा अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त आवेदन-पत्र स्वीकार/मान्य नहीं होंगे।
सम्भागीय खाद्य नियंत्रक प्रयागराज सम्भाग प्रयागराज।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858